comscore

Samsung ने भारत में लॉन्च की 4K Crystal TVs की नई सीरीज, जानें कीमत

Samsung ने कई स्क्रीन साइज में 4K Crystal TV की नई सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल लाए गए हैं, जिन्हें कई स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2024, 08:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ने कई स्क्रीन साइज में 4K Crystal TV की नई सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन मॉडल लाए गए हैं, जिन्हें कई स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने भारतीय बाजार में 4K Crystal TVs की 2024 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं। इनमें 43 इंच से लेकर 75 इंच तक, स्क्रीन साइज मिल रहा है। ये स्मार्ट टीवी HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल Vivid, Vision Pro और Vivid Pro पेश किए हैं। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

Samsung Crystal 4K TV 2024 Series Price in India

कीमत की बात करें तो नई Samsung 4K Crystal TVs में तीन मॉडल आए हैं। Samsung Crystal 4K Vivid की शुरुआती कीमत 32,990 रुपये है। वहीं, Samsung Crystal 4K Vision Pro को कंपनी ने 34,490 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अलावा, Samsung Crystal 4K Vivid Pro की कीमत 35,990 रुपये है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

ध्यान रखें कि बड़े स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमतें अधिक होंगी और कंपनी ने अभी तक सटीक मॉडल कीमत का खुलासा नहीं किया है। सैमसंग 4K क्रिस्टल टीवी की 2024 सीरीज लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। news और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

स्मार्ट टीवी के गजब फीचर्स

Samsung Crystal 4K 2024 टीवी LED बैकलाइट टीवी हैं, जो LCD पैनल के साथ आए हैं। इन्हें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के ये सभी स्मार्ट टीवी Bixby और Amazon Alexa वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं।

ये सभी स्मार्ट टीवी 4K अपस्केलिंग फीचर के साथ आए हैं। वे वीडियो कंटेंट को प्रोसेस करने के लिए क्रिस्टल प्रोसेसर 4K से लैस हैं। यह चिपसेट अच्छे चित्र और कलर क्वालिटी के लिए प्रत्येक कलर शेड को 16-बिट 3डी कलर मैपिंग के साथ मैप भी करता है। सैमसंग के इन-हाउस PurColor एल्गोरिदम का यूज करके टीवी 1 बिलियन असली कलर उत्सर्जित कर सकता है।

सैमसंग 4K क्रिस्टल 2024 टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड लाइट (OTS लाइट) भी है। यह ऑन-स्क्रीन एलिमेंट्स की एक्टिविटी का पता लगाकर ऑब्जेक्ट-ट्रैकिंग करता है और इसे टीवी पर मल्टी-चैनल स्पीकर से मिलाती है। सैमसंग का कहना है कि यह सिस्टम डॉल्बी डिजिटल प्लस के जरिए 3D जैसा साउंड एक्पीरियंस देता है।