
Samsung ने पिछले साल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन ब्रांड इस डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन Samsung Galaxy Z Fold 6 को इस साल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इसकी कुछ तस्वीर सामने आई हैं, जिनमें इसका पहला लुक देखने को मिला है। हालांकि, लीक फोटो से फोन के स्पेसिफिकेशन, लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑनलीक्स ने कुछ इमेज शेयर की हैं, जिनको देखने से पता चलता है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 के ऐज फ्लैट हैं। इसका बॉडी फ्रेम गैलेक्सी एस24 सीरीज के डिवाइस से मिलता-जुलता है। इसका रंग डार्क ग्रे है, जिसका नाम फैंटम ब्लैक हो सकता है।
डिवाइस में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल और तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
हाल ही में आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में मिलने वाले दोनों डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले होंगे। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसकी स्क्रीन्स 2600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। पावर के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 14 बेस्ड One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में इस साल जुलाई में आयोजित होने वाले अन्पैक्ड इवेंट में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 1 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी ए15 5जी के नए स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसमें AMOLED डिस्प्ले से लेकर 5000mAh तक की बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language