Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 23, 2023, 12:02 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold 4
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कई दिनों से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है। इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल Galaxy Z Fold 5 की नई लीक सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन के हिंज का गैप पिछले मॉडल के मुकाबले कम होगा। यही नहीं, यह फोल्डेबल फोन स्लीक डिजाइन और बेहतर फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा। आइए, जानते हैं सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में…
सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में यूट्यूबर SuperRoader ने जानकारी शेयर की है। यूट्यूब चैनल के मुताबिक, इस फोन के बैक में इंडिविजुअल कैमरा रिंग मिल सकता है, जो Galaxy S23 सीरीज के डिवाइस की तरह होगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले मॉडल के मुकाबले स्लीक डिजाइन के साथ आएगा। इसके अलावा फोल्ड होने पर यह फोन फ्लैट दिखेगा और देखने में यह Oppo Find N2 Fold की तरह लगेगा।
एक और रिपोर्ट हाल ही में सामने आई है, जिसके मुताबिक सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के हिंज के बीच का गैप कम हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कंपनी नए हिंज टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो फोल्ड होने से स्क्रीन के क्रीज पर पड़ने वाले निशान को कम कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के फोल्डेबल डिवाइसेज में यह सबसे बड़ी समस्या है, जिसके बारे में कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। अपग्रेडेड हिंज से यूजर्स को आने वाली यह समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
Samsung Galaxy Z Fold 5 में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में 7.2 इंच का फोल्डेबल यानी मेन डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के कवर डिस्प्ले में Super AMOLED मिलेगा, जबकि मेन डिस्प्ले 2x Dynamic AMOLED के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4,400mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के बैक में 50MP + 12MP + 10MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।