comscore

Samsung Galaxy Unpacked 2025: Galaxy S25 सीरीज से लेकर गैलेक्सी AI तक, इवेंट में हुई ये घोषणाएं

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस 25 सीरीज को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, गैलेक्सी एआई में कई नए फीचर्स को जगह दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2025, 01:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग के मेगा इवेंट का समापन हो गया है। इसमें पिछले कई महीनों से खबरों में बनी सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Samsung Galaxy S25 Series) को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा, गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) को भी अपडेट कर कई सारे नए AI फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनका उपयोग गैलेक्सी एस 25, एस 25 प्लस और एस 25 अल्ट्रा में किया जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आज, Galaxy S25 FE से उठेगा पर्दा, जानें कहां देखें Livestream

Samsung Galaxy S25 सीरीज

सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज की बात करें, तो लाइनअप में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लाइनअप के सभी स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले कीमत-फीचर्स सब लीक, Galaxy Unpacked इवेंट में होगी एंट्री!

फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एस 25 और एस 25 प्लस में 50MP का कैमरा मिलता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल में 200MP का कैमरा दिया गया है। इनमें क्रमश: 4000mAh, 4900mAh व 5000mAh की बैटरी दी गई है। इन सभी गूगल जेमिनी (Google Gemini) एआई असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, खरीदने पर 5999 रुपये के मिलेंगे फायदे

Galaxy AI

गैलेक्सी एस 25 सीरीज को लॉन्च करने के अलावा गैलेक्सी एआई को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें Now Brief, फाइंड फोटो और AI सजेशन जैसे एडवांस एआई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, Call Transcripts और राइटिंग असिस्ट का सपोर्ट दिया गया है।

डायरेक्ट ट्रांस्क्रिप्ट को भी इस बार जोड़ा गया है। इसके आने से लंबे नोट्स और लैक्चर शॉर्ट समरी में बदल जाएंगे, जिससे यूजर्स को पूरे नोट्स पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सभी फीचर्स यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें पल भर में सभी जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि गैलेक्सी एआई को पिछले साल गैलेक्सी एस 24 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था।