comscore

Samsung Galaxy S23 FE फोन का डिजाइन हुआ लीक, TENAA पर हुआ स्पॉट

Samsung Galaxy S23 FE फोन कंपनी का सस्ता फ्लैगशिप फोन होगा। लेटेस्ट लीक में फोन का डिजाइन सामने आया है। यहां देखें पहली झलक।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2023, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE फोन जल्द होगा लॉन्च
  • मॉडल नंबर SM-S7110 के साथ TENAA पर स्पॉट हुआ फोन
  • फोन में मिल सकता है 50MP कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हुई थी। वहीं, अब फोन का डिजाइन सामने आ गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन पहली बार सामने आया है। पुरानी लीक की मानें, तो सैमसंग फोन में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 या फिर Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। news और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम

SamMobile की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Samsung फोन मॉडल नंबर SM-S7110 के साथ TENAA पर स्पॉट किया गया है। बता दें, पुरानी लीक में रिवील हो चुका है कि यह मॉडल नंबर Samsung Galaxy S23 FE से जुड़ा हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन की तीन तस्वीरें भी देखी गई है, जिससे फोन का डिजाइन सामने आया है। news और पढें: 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S23 FE 5G पर बंपर Discount, Amazon का ऑफर बिल्कुल न करें मिस

Pic credit- sammobile

डिजाइन की बात करें, तो यह फोन काफी हद तक Samsung Galaxy S23 जैसा ही लग रहा है। लीक तस्वीरों में सैमसंग फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। फोन के डिस्प्ले पर सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा। वहीं, बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत भी हुई लीक

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक की मानें, तो इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये की होगी। वहीं, 256GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये होगी। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है।

लीक स्पेसिफिकेशन

जैसे कि हमने बताया यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स में बना हुआ है। ऐसे में इसके फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि सैमसंग फोन में 6.4 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 या फिर the Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ फोन में 8MP सेकेंडरी कमरा और 12MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।