comscore

Samsung Galaxy M16 5G फोन में मिलेगा हटकर डिजाइन, रेंडर्स हुए लीक!

Samsung Galaxy M16 5G फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिजाइन व कलर ऑप्शन देखने को मिले हैं।

Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2024, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन से जुड़ी लीक्स खबरों का हिस्सा बनने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिसमें फोन का डिजाइन देखने को मिला है। यह फोन Samsung Galaxy M15 5G का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। कुछ समय पहले यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। बीआईएस सर्टिफिकेशन से इशारा मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा

Android Headlines की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक किए गए हैं। लीक रेंडर्स में स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिला है। रेंडर्स में यह फीन तीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसमें डार्क ग्रे, मिंट ग्रीन और पीच कलर ऑप्शन शामिल हैं। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पैनल पर अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इस कैमरा मॉड्यूल में दो सेंसर्स ऊपर दिए गए हैं, जबकि तीसरा सेंसर को थोड़ा अलग नीचे की तरफ जगह दिया गया है। news और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित

news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

फ्रंट की बात करें, तो फोन में Infinity-U कटआउट दिया जाएगा, जो कि Samsung Galaxy M15 5G फोन में भी देखने को मिला था। डिस्प्ले के चारों किनारों पर मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं, जिसकी वजह से फोन देखने में बजट फोन लगता है। फोन के दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को जगह दी गई है। पावर बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, दाएं किनारे पर सिम ट्रे देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy M16 specifications (expected)

यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। Geekbench लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर SM-M166P के साथ स्पॉट किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में दो Cortex A76 कोर होंगे, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz होगी। वहीं, 6 कोर 2 GHz क्लॉक स्पीड के साथ आएंगे। यह प्रोसेसर पुराने वाले फोन में मिलने वाले MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से पावरफुल हो सकता है।