Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 15, 2023, 07:31 PM (IST)
लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड Samsung F-सीरीज के नए डिवाइस Galaxy F14 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच अपकमिंग मोबाइल की कई इमेज सामने आई हैं, जिनमें डिवाइस के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही, इनसे फोन के कलर वेरिएंट का भी पता चला है। लेकिन, गैलेक्सी एफ 14 की लॉन्च डेट या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Samsung Galaxy F14 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा
91मोबाइल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 के हाई-क्वालिटी इमेज सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि स्मार्टफोन का डिजाइन पुराने फोन्स से मिलता-जुलता है। इसके रियर में दो अलग-अलग गोल रिंग के कैमरा लेंस लगे हैं। इनके साथ LED फ्लैश लाइट भी है। और पढें: 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F14 5G फोन को सिर्फ 9,990 रुपये में खरीदें, यहां मिल रहा धांसू ऑफर
इसके ऐज कर्व्ड हैं, जिससे अच्छी ग्रिप मिलेगी। इसके अलावा, अपकमिंग डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन लगे हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन पर्पल और ग्रीन कलर में मौजूद है।
पिछली लीक्स की मानें, तो गैलेक्सी एफ 14 स्मार्टफोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसमें पावर के लिए के लिए 5nm की चिपसेट दी जा सकती है, जो Exynos 1330 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जाने की संभावना है।
Samsung Galaxy F14 Android 13 ओएस पर काम करेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे।
सैमसंग ने अभी तक Galaxy F14 की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर 91मोबाइल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस की कीमत 15 हजार से कम हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy A14 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। 6.6 इंच के Infinity-V डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।