
Galaxy Unpacked Event 2023 में Samsung ने अपने प्रीमियम लैपटॉप सीरीज को लॉन्च की है। सैमसंग की यह लैपटॉप सीरीज पिछले साल आई Galaxy Book2 सीरीज का अपग्रेड सीरीज है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, HD कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। Samung Galaxy Book3 सीरीज में तीन लैपटॉप Galaxy Book3 Pro, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra आते हैं। ये लैपटॉप लेटेस्ट 13th Gen प्रोसेसर, Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Galaxy Book3 Pro (Intel Core i5) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,31,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro (Intel Core i7) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro (Intel Core i7) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,55,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,65,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro 360 (Intel Core i5) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,55,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro 360 (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,63,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro 360 (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro Ultra (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 32GB RAM और 1TB वेरिएंट की कीमत 2,81,990 रुपये है।
Galaxy Book3 Pro दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। वहीं, Galaxy Book3 Pro 360 एक ही स्क्रीन साइज 16 इंच में लॉन्च हुआ है। इन दोनों लैपटॉप में 3K रेजलूशन (2880 x 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करत है। ये Intel 13th Gen Core i5 और Core i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप को Beige और Graphite कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इन दोनों लैपटॉप की स्टोरेज की बात करें तो ये 8GB/16GB/32GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB/1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। ये दोनों लैपटॉप में 65W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इनमें FHD1080p कैमरा दिया गया है।
ये दोनों लैपटॉप 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं। Galaxy Book3 Pro के 14 इंच वाले मॉडल में 63Wh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके और Galaxy Book3 Pro 360 के 16 इंच वाले मॉडल में 76Wh की बैटरी मिलेगी। कंपनी Book3 Pro 360 के साथ S-Pen का सपोर्ट भी दे रही है।
सैमसंग का यह प्रीमियम लैपटॉप 16 इंच के डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 3K (2880 x 1800) है। यह लैपटॉप दो प्रोसेसर 13th Gen Intel Core i7 और Core i7 के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4050 और GeForce RTX 4070 दिया गया है। इसमें 16GB/32GB LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, स्टोरेज के लिए 512GB/1TB SSD दिया गया है। यह लैपटॉप 76Wh की बैटरी और 100W USB Type C चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस प्रीमियम लैपटॉप को एक ही कलर वेरिएंट Graphite में उतारा गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। यह लैपटॉप भी Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें FHD रेजलूशन वाला कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language