comscore

Samsung Galaxy AI से उठा पर्दा, Live Translation से लेकर Circle To Search मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung ने आखिरकार Galaxy AI से पर्दा उठा दिया है, जिसमें Live Translation सपोर्ट, Transcript Asist व Circle To Search जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2024, 12:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Galaxy AI से उठा पर्दा
  • गैलेक्सी एआई में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
  • लाइव ट्रांसलेंशन का सपोर्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट के दौरान Galaxy S24 सीरीज के साथ कंपनी ने अपने ‘Galaxy AI’ को भी लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है, जो कि सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन्स में पेश किया गया है। गैलेक्सी एआई के जरिए नई फ्लैगशिप सीरीज में एआई फीचर्स की भरमार पेश कर दी गई है। इसमें Live Translation सपोर्ट, Transcript Asist व Circle To Search जैसे एडवांस एआई फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy AI हुआ अपग्रेड, मिलेंगे एक साथ कई एडवांस फीचर्स

AI के ट्रेंड को फॉलो करते हुए सैमसंग कंपनी ने अपनी ही टेक्नोलॉजी में अब AI को शामिल कर लिया है। ‘Galaxy AI’ के जरिए सैमसंग का उद्देश्य है कि वह यूजर एक्सपीरियंस को अपने डिवाइस पर और भी ज्यादा बेहतर बना सके। गैलेक्सी एआई के तहत कंपनी ने कई नए फीचर पेश किए हैं। वो फीचर्स हैं- news और पढें: Samsung Galaxy S24 सीरीज से लेकर Galaxy AI तक, Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में रहा ये सब खास

Live Translation-

इसमें Live Translation सपोर्ट मौजूद है। इस सपोर्ट के साथ आप 13 भाषा में किसी लैंग्वेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल आप कॉलिंग से लेकर इन-पर्सन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टेक्स्ट फॉर्म में चैटिंग के दौरान भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Transcript Assist-

आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए इसमें Transcript Asist टूल मिलता है। यह टूल आपके लिए लंबे बोरिंग लेक्चर व मीटिंग के अहम पहलुओं को टेक्स्ट फॉर्म में पेश करता है। इसमें Note Assist फीचर दिया गया है, जो कि आपके नोट्स को ऑर्गनाइज करने का काम करेगा।

Circle To Search

सैमसंग ने Google से कॉलेब्रेशन कर Circle To Search एआई फीचर रिलीज किया है। इस फीचर की मदद से आप किसी फोटो व वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उस फोटो पर लॉन्ग प्रेस करके उससे जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया स्क्रोलिंग के दौरान भी आप किसी फोटो व वीडियो से जुड़ी जानकारी इस जनरेटिव एआई के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको उस फोटो पर टैप करके सर्कल सर्च करना होगा। सर्कल टू सर्च एआई सैमसंग के तीनों नए Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन मॉडल्स में मौजूद है।