Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2025, 12:46 AM (IST)
Samsung Galaxy AI को अपग्रेड किया गया है। इस अपडेशन के तहत कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है, जिनमें नाओ ब्रीफ विजेट से लेकर वॉइस कमांड तक शामिल हैं। इन सभी फीचर्स का सपोर्ट Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra में मिलेगा। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और डिवाइस ऑपरेट करने में आसानी होगी। आइए नीचे जानते हैं गैलेक्सी एआई के नए फीचर की पूरी डिटेल… और पढें: Samsung Galaxy S25 Series की सेल शुरू, मिल रहा 18000 रुपये तक का ऑफ
Samsung Galaxy AI में Now Brief विजेट को एड किया गया है। इसकी खासियत है कि यह डिवाइस की लॉक स्क्रीन पर जरूरी जानकारी एवं शेड्यूल को सक्रिय रूप से दिखाता है। इसमें लाइव स्कोर और वेदर जैसी जानकारी एक्सेस करने की सुविधा भी मिलेगी। और पढें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कंफर्म, Galaxy Unpacked 2025 में दिखी पहली झलक
गैलेक्सी एआई में बोलकर फोटो सर्च करने की सुविधा को लाया गया है। इसकी मदद से आप कमांड देकर किसी भी तस्वीर को आसानी से सर्च कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आपको लाल कोट वाले कुत्ते की फोटो सर्च करनी है, तो आपको ‘dog in a red coat’ कमाड देनी होगी। इसके बाद टूल आपकी फोटोज में जाकर तस्वीर खोजकर आपकी स्क्रीन पर दिखाएगा। और पढें: भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की इतनी है कीमत, जानें ऑफर्स
स्मार्ट थिंग्स को भी अपडेट किया गया है। इसके जरिए आप घर में लगे गैजेट को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। इससे आपको बिजली बचाने के टिप्स के साथ-साथ यूसेज की जानकारी मिलेगी।
गैलेक्सी एआई अब बहुत स्मार्ट हो गया है। यह आपकी जरूरतों का अनुमान लगा लेता है। इसकी खूबी है कि यह आपके पूछने से पहले ही आपकी यूसेज के अनुरूप ऐप और सेटिंग्स से जुड़े सुझाव देता है। इसके अलावा, यह सरल संकेतों से शानदार दृश्य बनाकर आपके विचारों को इमेज तब्दील करने में भी सक्षम है।
सैमसंग का गैलेक्सी एआई नोट्स, लैक्चर और लंबी बातचीत को कॉम्पैक्ट समरी में बदलने की क्षमता के साथ आता है। इससे यूजर्स को लंबे नोट्स पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे शॉर्ट समरी के जरिए पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे।