
कोरियन कंपनी Samsung ने हाल ही में A-सीरीज के Galaxy A34 और A54 को मिड-रेंज में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप के नए डिवाइस पर काम कर रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy A24 है। इस डिवाइस की कई तस्वीर सामने आई हैं। साथ ही, हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं…
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Israeli पब्लिकेशन Gadgety के अनुसार, Samsung Galaxy A24 चार कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, रेड और लेमन-ग्रीन में उपलब्ध होगा। लीक फोटो को देखें तो डिवाइस का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए34 से मिलता-जुलता है।
इसके बैक-पैनल में तीन कैमरे मौजूद हैं, जिनका आकार गोल है। जबकि फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। इसकी थिकनेस 8.3 इंच और वजन 195 ग्राम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। इसमें विजन बूस्टर तकनीक की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 680 चिपसेट भी मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए24 में स्टोरेज एक्सटेंड करने की सुविधा भी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।
सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 13MP का सेल्फी कैमरा के साथ रियर में 50MP का मेन लेंस, 5MP का वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए24 की आधिकारिक लॉन्चिंग और कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। मगर, लीक्स से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार से कम होने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language