comscore

Samsung Galaxy A16 5G फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा नया जैसा

Samsung Galaxy A16 5G फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ऑफिशियल हो गए हैं। यह फोन कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 05:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A16 5G फोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। यह कंपनी का नया बजट फोन होगा, जिसे Samsung Galaxy A15 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। फीचर्स के अलावा, फोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फोन की बैटरी 500mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Samsung Sound Tower 2026 लाइनअप भारत में लॉन्च, 240W तक मिलेगा दमदार साउंड आउटपुट

जैसे कि हमने बताया Samsung Galaxy A16 5G फोन ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं एक अन्य रिपोर्ट के तहत फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन भारत में मिड-अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: 5G के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 15000 से कम में लाएं घर

Samsung Galaxy A16 5G Specs

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A16 5G फोन 6.5 इंच Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 14-बेस्ड One UI 6.1 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स प्रोवाइड करेगी। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, जीपीएस व ब्लूटूथ सपोर्ट दिया जाएगा।