comscore

Samsung Crystal 4K टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Crystal 4K सीरीज में Crystal 4K Vivid, Crystal 4K Vision pro और Crystal 4K Vivid Pro मॉडल लाइनअप को ऐड किया गया है। इन सभी टीवी में बढ़िया पिक्चर क्वालिटी वाले डिस्प्ले से लेकर वॉइस असिस्टेंट तक का सपोर्ट दिया गया है। इनमें दमदार स्पीकर भी मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2024, 09:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ने Crystal 4K सीरीज को अपडेट किया है
  • इन टीवी में बढ़िया पिक्चर क्वालिटी वाला डिस्प्ले मिलता है
  • इनमें दमदार स्पीकर से लेकर वॉइस असिस्टेंट तक का सपोर्ट दिया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने भारत में अपडेटेड Crystal 4K स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Crystal 4K Vivid, Crystal 4K Vision pro और Crystal 4K Vivid Pro मॉडल को ऐड किया गया है। इनमें कई स्क्रीन साइज वाले टीवी मिलते हैं। इन टीवी में 4के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10+ और PurColor टेक्नोलॉजी से लैस है। इनमें Alexa और Google Assistant वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए टीवी में ऑटो गेम मोड और दमदार स्पीकर दिए गए हैं। इनके फीचर्स और कीमत डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें… news और पढें: Amazon Samsung Smart TV Sale: सैमसंग टीवी को सस्ते में घर लाने का मौका, मिलेगा 40 प्रतिशत तक का ऑफ

ऐसे हैं सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Samsung Crystal 4K Vivid और Crystal 4K Vision Pro में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज के टीवी मिलते हैं, जबकि Crystal 4K Vivid Pro सीरीज में 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को जोड़ा गया है। इन सभी टीवी का डिजाइन स्लिम है और बेजल पतले हैं। इनकी स्क्रीन का रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है। डिस्प्ले को HDR, HDR10+, फिल्म मेकर मोड, Motion Xcelerator, PurColor टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। इसमें Crystal Processor 4K पिक्चर इंजन भी दिया गया है। news और पढें: Samsung Crystal 4K Dynamic TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

शानदार साउंड के लिए सैमसंग ने नए लाइनअप में 20W के स्पीकर दिए हैं, जो एडेप्टिव साउंड, OTS लाइट और Dolby Digital Plus से लैस है। इसमें ऑटो गेम मोड भी मिलता है। वहीं, ये सभी टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

अन्य फीचर्स

सैमसंग के स्मार्ट टीवी में Alexa, Bixby और Google Assistant वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से टीवीज में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, एचडीएमआई, eARC/ARC और यूएसबी टाईप-ए मिलता है। इस पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

कितनी है कीमत

कंपनी के मुताबिक, Crystal 4K Vivid सीरीज की शुरुआती कीमत 32,990 रुपये है। वहीं, Crystal 4K Vision Pro सीरीज और Crystal 4K Vivid Pro सीरीज के टीवी को क्रमश: 34,490 रुपये और 35,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस सभी टीवी पर कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।