Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2024, 02:42 PM (IST)
Samsung Crystal 4K Dynamic TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में 43 इंच और 55 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के नए टीवी में मल्टी-वॉइस असिस्टेंट, क्रिस्टल प्रोसेसर और 4के रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इन्हें कंट्रोल करने के लिए सोलर-सेल रिमोट मिलता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में 3D डायनेमिक साउंड का सपोर्ट दिया गया है। आइये, नीचे जानते हैं सैमसंग के नए टीवी के फीचर्स और कीमत की डिटेल… और पढें: Amazon Samsung Smart TV Sale: सैमसंग टीवी को सस्ते में घर लाने का मौका, मिलेगा 40 प्रतिशत तक का ऑफ
Samsung Crystal 4K Dynamic TV को एयर स्लिम डिजाइन दिया गया है। इस लाइनअप में आने वाले 43 और 55 इंच वाले टीवी में 4के डिस्प्ले है। ये दिखने में बहुत पतले हैं। इसमें बिल्ट-इन Knox का सपोर्ट मिलता है। इन टीवी को ऑपरेट करने के लिए इको-फ्रेंडली रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी बैटरी सुरज की रौशनी से चार्ज हो जाती है। इसमें सेल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। और पढें: Samsung Crystal 4K टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग के स्मार्ट टीवी में कॉन्ट्रास्ट एनहंसर फीचर दिया गया है। इनकी स्क्रीन को HDR का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन स्पीकर और डायनेमिक 3डी साउंड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Crystal 4K Dynamic TV की कीमत 41,990 रुपये से शुरू होती है। इस सीरीज के टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy A06 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इस हैंडसेट मं 6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 128GB स्टोरेज समेत 5000mAh की स्ट्रॉन्ग बैटरी और MediaTek Helio G85 दिया गया है। इसमें 50MP का कैमरा भी है।