Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2023, 12:10 PM (IST)
Reliance Jio भारतीय बाजार में क्लाउड बेस्ड लैपटॉप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग लैपटॉप से जुड़ी कई लीक सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट भी आई है, जिससे जियो के नए लैपटॉप की महत्वपूर्ण डिटेल मिली है। साथ ही, लैपटॉप की कीमत के बारे में भी पता चला है। हालांकि, इस रिपोर्ट से लैपटॉप के फीचर्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस साल जुलाई में JioBook लैपटॉप को बजट सेगमेंट में पेश किया था। और पढें: Jio Anniversary Special: 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान, 1 महीने का रिचार्ज FREE, मिलेंगे 3000 के बेनेफिट्स
Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इस वक्त अपने किफायती लैपटॉप के लिए HP, Acer और Lenovo के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसका डिजाइन क्रोमबुक जैसा होगा और यह ChromeOS पर काम करेगा। इसमें ज्यादा स्टोरेज नहीं मिलेगी। इसको एक्सटेंड करने के लिए क्लाउड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। और पढें: Reliance AGM 2025: Mukesh Ambani ने लॉन्च किया 'Reliance Intelligence', Google और Meta के साथ की पार्टनरशिप
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Jio के ऑफिशियल का कहना है कि कंपनी बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर लैपटॉप तैयार कर रही है। इसकी कीमत 15 हजार के आसपास रखी जा सकती है। फिलहाल, रिलायंस जियो ने अभी तक लैपटॉप की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों कंपनी अपकमिंग लैपटॉप की लॉन्चिंग को लेकर अहम घोषणा कर सकती है। और पढें: Reliance AGM 2025: JioFrames AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च, क्या है इसके फीचर्स
जियोबुक 2023 में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 4जी सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में MediaTek MT8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB LPDDR4 RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ, मिनी एचडीएमआई पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें 2MP का वेब कैम मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलती है। इसका वजन 990 किलोग्राम है। इसकी कीमत 14,499 रुपये है।