comscore

ChatGPT को टक्कर देने आ रहा Bharat GPT, Jio ने की धाकड़ प्लानिंग

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Reliance Jio ने अपनी कमर कस ली है। जियो जल्द ही मार्केट में Bharat GPT लेकर आने वाला है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Published By: Manisha | Published: Dec 28, 2023, 08:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT को टक्कर देगा Bharat GPT
  • Reliance Jio ने शुरू की Bharat GPT की तैयारी
  • जियो टीवी के लिए ला रहा अपना खुद का नया OS
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब मार्केट में अलग-अलग तरह के एआई टूल्स पेश किए जा रहे हैं। Google के Bard के बाद अब भारत अपना खुद का एआई सिस्टम लाने की तैयारी में है। ChatGPT को टक्कर देने के लिए अब Reliance Jio ने अपनी कमर कस ली है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने ‘Bharat GPT’ प्रोग्राम का ऐलान किया है। भारतजीपीटी मार्केट में चैटजीपीटी को टक्कर देगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: ChatGPT में जल्द आएंगे Ads, क्या AI के जवाब भी होंगे प्रभावित?

रिपोर्ट्स की मानें, तो Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने IIT-B initiated Techfest के दौरान ‘Bharat GPT’ का ऐलान किया है। यह एआई चैटबॉट मार्केट में ChatGPT को टक्कर देगा। इसके लिए रिलायंस जियो ने Indian Institute of Technology-Bombay के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो और आईआईटी बॉम्बे मिलकर जनरेटिव ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल तैयार करेगा, जिसे भारत जीपीटी के रूप में पेश किया जाएगा। यह एआई टूल किस तरह काम करेगा, फिलहाल इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?

टीवी सेगमेंट में एंट्री करेगा Jio

सिर्फ Bharat GPT ही नहीं इस दौरान आकाश अंबानी ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही जियो टेलीविजन टेक्नोलॉजी में भी धमाकेदार एंट्री करने वाला है। टेलीकॉम, फोन और लैपटॉप के बाद अब जियो टीवी टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला है। कंपनी टेलीविजन के लिए खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Jio TV OS तैयार कर रही है, जो कि AOSP (Android Open Source Project) पर बेस्ड होगा। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, हेल्थकेयर में AI की बड़ी एंट्री

ChatGPT क्या है? Google से कैसे है अलग

Open AI अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है, जिसने नवंबर 2022 में इसे लॉन्च किया गया था। यह एक ऐसा एआई चैटबॉट है, जो कि यूजर्स के सवालों का जवाब देता है। गूगल से कोई भी सवाल करने पर आपको उसके रिजल्ट के तौर पर कई लिंक्स आपके सामने पेश कर देता है। वहीं, चैटजीपीटी किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब सटिक रूप से देता है। चैटजीपीटी का जवाब चैट फॉर्म में प्राप्त होता है।