comscore

रहें तैयार, भारत आ रहा Redmi Pad 2 Pro 5G, लॉन्चिंग हुई कंफर्म

Redmi Pad 2 Pro 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 06:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad 2 Pro 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए टैब की लॉन्चिंग को टीज किया गया है, लेकिन फिलहाल फीचर्स सामने नहीं आई है। टैब के फीचर्स से जुड़ी जानकारी 22 दिसंबर से रिवील की जाने वाली है। आपको बता दें, कई ग्लोबल मार्केट में यह टैब दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मॉडल की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही यह Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Redmi Note 15 5G फोन 108MP कैमरा के साथ देगा दस्तक, लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म

Xiaomi की साइट पर Redmi Pad 2 Pro 5G टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट पर टैब का नाम कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन Redmi Pad 2 और Pro को टीज किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टैब Redmi Pad 2 Pro 5G हो सकता है, जो कि अन्य ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। news और पढें: Redmi Note 15, Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi Pad 2 Pro 5G Specifications

-12.1 इंच डिस्प्ले

-Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर

-6GB RAM + 128GB स्टोरेज

-8MP का रियर कैमरा

-8MP का फ्रंट कैमरा

-12000mAh की जंबो बैटरी

स्पेक्स की बात करें, तो ग्लोबल मार्केट में Redmi Pad 2 Pro 5G दस्तक दे चुका है। यह टैब 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 500 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही टैब में 12000mAh की जंबो बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। इतना ही नहीं यह stylus सपोर्ट के साथ दस्तक देने वाला है।