
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 09, 2025, 01:22 PM (IST)
Realme 14 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज भारत में 16 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी और भी कई फोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी 3 नए फोन अपने पोर्टफोलियो में पेश कर सकती है। इसमें से एक Realme Neo 7 SE फोन होगा, बाकी दो अज्ञात फोन हैं जिनके नाम की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme कंपनी के दो नए स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX5071 और RMX5075 के साथ TENAA और MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किए गए हैं। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।
लिस्टिंग की मानें, तो रियसमी के यह फोन 6.67 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देंगे। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन octa-core प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB व 16GB RAM के ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके साथ 128GB, 256GB, 512GB व 1TB की स्टोरेज शामिल होगी।
कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5,860mAh की हो सकती है। ऐसे में ये फोन 6000mAh दमदार बैटरी के साथ आ सकते हैं।
MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया रियलमी फोन RMX5080 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। कहा जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Realme Neo 7 SE का हो सकता है। यह फोन 6,850mAh रेटेड बैटरी के साथ देखा गया है, ऐसे में कंपनी फोन को 7000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।