19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme का धांसू टैबलेट भारत में लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी 8300mAh की बैटरी

Realme Pad 2 lite से पर्दा उठ गया है। इस टैब में बड़ी स्क्रीन के साथ 8300mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा, नए टैबलेट में 50MP का कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 13, 2024, 01:39 PM IST

Realme Pad 2 lite (1)

Realme Pad 2 lite भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Helio G99 चिपसेट और 8GB तक रैम दी गई है। इसमें वर्चुअल रैम भी मिलती है। इसके अलावा, नए टैबलेट में 128GB स्टोरेज के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर और 8300mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

ऐसे हैं टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

Realme Pad 2 lite में 10.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। इससे UV रेज भी कम निकलती हैं। इसमें MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Arm Mali-G57 MC2 मिलता है।

रियलमी की नया टैबलेट एंड्रॉइड 15 बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

रियलमी ने नए टैबलेट में 8GB तक RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स

सुरक्षा के लिए रियलमी पैड 2 लाइट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसकी बैटरी 8300mAh की है। इसको 15W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, टैबलेट में Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.3, सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट भी है।

TRENDING NOW

Realme Pad 2 lite की कीमत

Realme Pad 2 lite टैब Space Grey और Nebula Purple कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस टैब के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। इसकी सेल जल्द ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होगी। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में शाओमी, लेनेवो, वनप्लस और सैमसंग जैसे ब्रांड के टैब्स से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language