Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 17, 2025, 12:18 PM (IST)
Realme Neo7 SE को पिछले महीने कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। अब कंपनी ने खुद इस डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे फोन की लॉन्चिंग तय हो गई है। इसके साथ हैंडसेट में मिलने वाला प्रोसेसर भी रिवील कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है।
फोन एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने कंफर्म कर दिया है कि Realme Neo7 SE फोन MediaTek Dimensity 8400-MAX प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी कीमत 2000 युआन यानी करीब 23,815 रुपये होगी। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में Xiaomi और Samsung जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स में कहा जा रहा है कि रियलमी के स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। यह मोबाइल Android 15 पर काम करेगा।
फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है।
रियलमी के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो डिस्प्ले के अंदर मौजूद होगा। साथ ही, फेस लॉक का सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
रियलमी पी3एक्स को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर देखने से पता चला है कि डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसे ग्लो-इन-द डार्क डिजाइन मिला है। इसके अलावा, फोन के फीचर्स या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। सटीक सूचना लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।