comscore

Realme Neo 7 दमदार 7000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, सभी फीचर्स हुए लीक

Realme Neo 7 स्मार्टफोन फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। इस फोन के ज्यादातर फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2024, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Neo 7 स्मार्टफोन 11 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। लॉन्च से पहले फोन के ज्यादातर फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने हाल ही में फोन की बैटरी डिटेल्स रिवील की है। यह फोन 5000mAh नहीं… 6000mAh बैटरी नहीं बल्कि 7000mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोन के कई फीचर्स सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के जरिए टीज हुए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh जंबो बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo 7 लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और टॉप फीचर्स

Realme Neo 7 specifications

फीचर्स की बात करें, तो हाल ही में कंपनी Realme Neo 7 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता कंफर्म की है। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज देगा। इसके साथ आपको 23 घंटे तक का वीडियो प्लेयबैक व 22 घंटे तक का मैप यूसेज मिलेगा। बैटरी के अलावा भी फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। news और पढें: Realme Neo 7 फोन का फर्स्ट लुक रिवील, 7000mAh जंबो बैटरी के साथ मारेगा एंट्री


लीक की बात करें, तो Realme Neo 7 फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K का होगा। वहीं, रिफ्रेश रेट 144Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB व 16GB RAM के ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं, स्टोरेज के मामेल में 256GB, 512GB व 1TB की स्टोरेज शामिल होगी। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी क लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

जैसे कि हमने बताया कंपनी फोन की बैटरी क्षमता पहले ही कंफर्म कर चुकी है। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।