Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 30, 2023, 01:35 PM (IST)
Realme कंपनी ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट N को ट्विटर के माध्यम से टीज किया था। वहीं, लीक रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि यह कंपनी की Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन का नाम भी रिवील किया गया है। यह फोन कथित रूप से Realme Narzo N55 हो सकता है। उस वक्त जानकारी दी गई थी कि यह फोन भारत में अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इसकी सटिक लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। और पढें: Amazon Deals: 10 हजार से कम में खरीदें 8GB RAM और 5000mAh बैटरी फोन
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि नया Realme Narzo N55 स्मार्टफोन भारत में 12 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की नार्जो सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा। और पढें: 64MP Camera phone under 13000 on Amazon: 64MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, मिल रहे ऑफर्स
और पढें: Redmi, Realme, Samsung के फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर धांसू डील
Passion that drives you to greatNess, leads you to #realmeProjectN. pic.twitter.com/bWBbw6XFlK
— realme (@realmeIndia) March 29, 2023
इतना ही नहीं पुरानी लीक रिपोर्ट में रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी लीक की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में बेस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके साथ एक 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही 6GB RAM ऑप्शन में भी 64GB व 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसका एक 8GB RAM वेरिएंट भी होगा, जिसके साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इस फोन को Prime Black और Prime Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। सामने आई कुछ जानकारियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की सेल Realme की ऑफिशियल साइट और Amazon पर उपलब्ध होगी।
Realme C55 फोन हाल ही में बारत में लॉन्च हुआ है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को एक्सपेंड करने के लिए 8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme C55 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए रियलमी के इस फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया गया है।