Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2025, 01:24 PM (IST)
Realme 15 सीरीज भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स भी कंफर्म हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी 15 फोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, प्रो फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP कैमरा दिया जाएगा। रियलमी 15 व प्रो में कंपनी 7000mAh की दमदार बैटरी देने वाली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Realme 15 Lite 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स सब कंफर्म
कंपनी ने Realme 15 सीरीज लॉन्च से पहले दोनों फोन को डेडेकिटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट पर दोनों ही फोन के ज्यादातर फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट
Realme 15 फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 4D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 6500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP का प्राइमरी का कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 8MP का 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
प्रो मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 144Hz का कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 6500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं, रिफ्रेश रेट 144Hz का है। कंपनी फोन में Flowing Sliver, Silk Purple और Velvet Green कलर ऑप्शन शामिल होंगे।
परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।