
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नए प्रकार की ATM ने की योजना बना रहा है। यह अपकमिंग लेटेस्ट मशीन QR Code Based तकनीक पर काम करेगी और उससे भारतीय कॉइंस को निकाला जा सकेगा। दरअसल, RBI Governor शक्तिकांत दास ने बुधार को Monetary Policy Committee (MPC) की मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, यह वेंडिंग मशीन कंज्यूमर के बैंक खाते से अमाउंट को डेबिट कर सिक्कों को बाहर निकालेगी, और इसमें UPI QR Code का इस्तेमाल करना होगा। आम ATM machine कागज के नोट्स निकालती है।
गवर्नर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत QR Code Based मशीन को पहले 12 शहरों में लगाएगी। फिजिकल टेंडरिंग नोट्स की जगह ये मशीन कॉइंस को निकालेगी। इससे बाजार में सिक्कों की संख्या बढ़ेगी। शुरुआती चरण में आने वाली समस्याओं को आगे दूर किया जाएगा और फिर अन्य शहरों में भी ये मशीन लगाई जाएंगी।
गवर्नर ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक एक पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहा है, जो QR code बेस्ड Coin Vending Machine होगी। इससे सिक्के निकालने की लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह ठीक Paytm और PhonePe से कोड स्कैन करने के जैसा होगा। केंद्रिय बैंक इसकी मदद से भारतीय अर्थव्यवस्था के अंदर कॉइंस के डिस्ट्रीब्यूशन को बढ़ाना और सभी तक उसकी पहुंच को बनाना चाहती है।
भारतीय अर्थव्यवस्था के अंदर UPI Payment सिस्टम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए अब कॉइंस वेंडिंग मशीन को लाया जा रहा है, ताकि बैक नोट्स की तरह सिक्कों का भी सर्कुलेशन बढ़ाया जा सके।
बीते कुछ समय के दौरान UPI को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। जहां हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि UPI Lite तैयार किया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अधिकतम 200 रुपये की पेमेंट बिना UPI Pin के सेंड कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language