02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco का पहला टैबलेट इस दिन होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Poco फाइनली मार्केट में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाला है। इस टैब को कंपनी ने ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है। यहां जानें कब लॉन्च होगा पोको का पहला टैबलेट।

Published By: Manisha

Published: May 19, 2024, 04:52 PM IST

POCI

Story Highlights

  • Poco का पहला टैबलेट जल्द होगा लॉन्च
  • कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर टैब को किया टीज
  • टैब के फीचर्स ऑनलाइन हो चुके हैं लीक

Poco कंपनी ने हाल ही में एक नए लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई Poco F6 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco F6 और Poco F6 Pro शामिल होंगे। स्मार्टफोन के साथ-साथ अब कंपनी ने एक नए डिवाइस के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। यह है पोको का टैबलेट। जी हां, पोको टैबलेट लंबे वक्त से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था। अब फाइनली कंपनी ने इस टैब को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कब लॉन्च होगा पोका का पहला टैबलेट।

Poco India ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर Poco F6 सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है। इस साइट के जरिए स्मार्टफोन लॉन्च डेट रिवील की गई है। ये फोन भारत में 23 मई को लॉन्च होंगे। ये फोन 23 मई शाम 4.30 बजे भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि, ग्लोबल साइट पर इन फोन के साथ Poco Pad को भी टीज किया गया है।

फिलहाल कंपनी ने Poco Pad की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह Poco F6 सीरीज माइक्रोसाइट पर टीज किया गया है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टैब भी 23 मई को ही दस्तक दे सकता है। इस टैब को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि यह टैब बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इस टैब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Poco Pad leak Specs

जैसे कि हमने बताया Poco Pad काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। ऐसे में लीक के जरिए इसके कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह टैब 12.1 इंच बड़े IPS डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। टैब की बैटरी 10,000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language