comscore

Google की भारत में बड़ी तैयारी, PM मोदी ने की सुंदर पिचाई की तारीफ

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बीते सोमवार को Google के सीईओ Sundar Pichai से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर गूगल की सराहना की। वहीं, पिचाई ने फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा की।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2023, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई से की वर्चुअली चर्चा।
  • यह चर्चा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग के मुद्दे पर की गई।
  • इस दौरान फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा की।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को टेक जाइंट गूगल (Google) और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। यह चर्चा वर्चुअली की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने पिचाई को इस साल दिसंबर में होने वाले AI समिट में आने के लिए इनवाइट किया। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google Chromebooks

पीएम नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के चर्चा के दौरान क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गूगल और एचपी की सराहना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने हाल ही में क्रोमबुक की भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए HP के साथ हाथ मिलाया था। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

इस पार्टनरशिप से देश में डिजिटल एजुकेशन को बूस्ट मिलेगा। इससे ज्यादातर छात्रों को सिक्योर और किफायती लैपटॉप मिलेंगे। गूगल के क्रोमबुक का निर्माण चन्नई स्थित फ्लैक्स फेसिलिटी में बनेंगे। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

पीएम ने की गूगल की तारीफ

वर्चुअल चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने गुड गवर्नेंस के लिए AI टूल पर काम करने को लेकर गूगल को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में होने वाले एआई समिट के लिए गूगल का आमत्रित किया।

पिचाई ने दी अहम जानकारी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मीटिंग के दौरान पीएम मोदी को गूगल पे (Google Pay) और UPI को बेहतर बनाने की योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, पिचाई ने भारत के विकास में अहम योगदान देने की भी बात की।

गुजरात में खुलेगा फिनटेक ऑपरेशन सेंटर

पिचाई ने चर्चा के दौरान गुजरात के गांधीनगर में वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान किया। इसका नाम Global Fintech Operation Centre (GIFT) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा।