Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2023, 01:33 PM (IST)
भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को टेक जाइंट गूगल (Google) और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। यह चर्चा वर्चुअली की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने पिचाई को इस साल दिसंबर में होने वाले AI समिट में आने के लिए इनवाइट किया। और पढें: Google Pixel 8a फोन 23000 रुपये का Discount, Flipkart पर इतनी गिरी कीमत
पीएम नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के चर्चा के दौरान क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गूगल और एचपी की सराहना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने हाल ही में क्रोमबुक की भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए HP के साथ हाथ मिलाया था। और पढें: Google Play Best of 2025: गूगल प्ले पर इस साल रही Zomato ऐप की बादशाहत, Instagram App का भी रहा जलवा
इस पार्टनरशिप से देश में डिजिटल एजुकेशन को बूस्ट मिलेगा। इससे ज्यादातर छात्रों को सिक्योर और किफायती लैपटॉप मिलेंगे। गूगल के क्रोमबुक का निर्माण चन्नई स्थित फ्लैक्स फेसिलिटी में बनेंगे।
वर्चुअल चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने गुड गवर्नेंस के लिए AI टूल पर काम करने को लेकर गूगल को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में होने वाले एआई समिट के लिए गूगल का आमत्रित किया।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मीटिंग के दौरान पीएम मोदी को गूगल पे (Google Pay) और UPI को बेहतर बनाने की योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, पिचाई ने भारत के विकास में अहम योगदान देने की भी बात की।
पिचाई ने चर्चा के दौरान गुजरात के गांधीनगर में वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान किया। इसका नाम Global Fintech Operation Centre (GIFT) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा।