
भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को टेक जाइंट गूगल (Google) और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। यह चर्चा वर्चुअली की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने पिचाई को इस साल दिसंबर में होने वाले AI समिट में आने के लिए इनवाइट किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के चर्चा के दौरान क्रोमबुक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गूगल और एचपी की सराहना की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने हाल ही में क्रोमबुक की भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए HP के साथ हाथ मिलाया था।
इस पार्टनरशिप से देश में डिजिटल एजुकेशन को बूस्ट मिलेगा। इससे ज्यादातर छात्रों को सिक्योर और किफायती लैपटॉप मिलेंगे। गूगल के क्रोमबुक का निर्माण चन्नई स्थित फ्लैक्स फेसिलिटी में बनेंगे।
वर्चुअल चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने गुड गवर्नेंस के लिए AI टूल पर काम करने को लेकर गूगल को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 में होने वाले एआई समिट के लिए गूगल का आमत्रित किया।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मीटिंग के दौरान पीएम मोदी को गूगल पे (Google Pay) और UPI को बेहतर बनाने की योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, पिचाई ने भारत के विकास में अहम योगदान देने की भी बात की।
पिचाई ने चर्चा के दौरान गुजरात के गांधीनगर में वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान किया। इसका नाम Global Fintech Operation Centre (GIFT) है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर निवेश करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language