comscore

Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब आपके फोन पर भी चलेगा AI ब्राउजर ‘Comet’, ऐसे पाएं अर्ली एक्सेस

Perplexity का ‘Comet’ ब्राउजर अब Android यूजर्स के लिए भी लॉन्च होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि ये खास AI ब्राउजर क्या है और इसे सबसे पहले कैसे पाएं?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 12:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

AI टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी Perplexity ने हाल ही में अपने खास AI ब्राउजर ‘Comet’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पहले यह ब्राउजर केवल Windows और Mac यूजर्स के लिए इनवाइट-बेस्ड एक्सेस पर उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी इसे Android पर भी लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Perplexity ने चुनिंदा यूजर्स को Android वर्जन की शुरुआती टेस्टिंग के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी Comet ब्राउजर का Android वर्जन सबसे पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Google Play Store या Comet की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि कंपनी अपने Pro या Max सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को प्राथमिकता दे रही है। news और पढें: भारत में लॉन्च हुआ Perplexity का Comet ब्राउजर, Windows और Mac यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

किसे मिलेगा सबसे पहले Comet Android का इनवाइट?

कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने ‘X’ पर एक पोस्ट में बताया कि, ‘Comet Android के शुरुआती इनवाइट भेजे जा रहे हैं। अगर आप जल्द एक्सेस पाना चाहते हैं तो यह इस पर निर्भर करेगा कि आप Perplexity के Android ऐप का कितना यूज करते हैं और आपका अकाउंट Pro या Max है या नहीं’ यानी जो यूजर पहले से Perplexity के साथ एक्टिव हैं, उन्हें इस AI ब्राउजर का Android अनुभव सबसे पहले मिलेगा। यह कदम कंपनी के लिए अहम है क्योंकि Perplexity अपने AI सर्च इंजन को अब मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी विस्तार देना चाहती है।

आखिर Comet ब्राउजर को खास क्या बनाता है?

Comet ब्राउजर की खासियत यह है कि यह पुराने Google Chrome या Mozilla Firefox जैसे टैब इंटरफेस की बजाय एक जनरेटिव AI एक्सपीरियंस देता है। इसमें यूजर सीधे उस वेबपेज से सवाल पूछ सकते हैं, जिसे वे देख रहे होते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी जॉब साइट पर हैं, तो Comet आपको उसी पेज से संबंधित जानकारी खोजने या बेहतर अवसर ढूंढने में मदद करेगा। हाल ही में Perplexity ने कहा कि उसने Comet Assistant को ‘पूरी तरह से रीइमैजिन’ किया है। अब यह एक साथ कई टैब्स पर काम कर सकता है, यूजर्स की जॉब सर्च, ट्रैवल डील्स खोजने और बाकी मुश्किल टास्क में मदद करता है। कंपनी के अनुसार नया वर्जन अपने पुराने मॉडल की तुलना में 23% बेहतर परफॉर्म करता है।

क्या Comet, Chrome और ChatGPT Atlas जैसे ब्राउजर्स को टक्कर देगा?

Perplexity का यह कदम बाजार में चल रही AI ब्राउजर वॉर को और दिलचस्प बना देगा। इस साल की शुरुआत से ही Comet ने खुद को Google Chrome का एक मजबूत ऑप्शन बनाना शुरू किया है। हालांकि Chrome अभी भी करीब 60% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे है लेकिन Perplexity का मकसद है कि वह यूजर्स को एक नया और स्मार्ट ब्राउजिंग अनुभव दे। वहीं OpenAI ने भी हाल ही में अपना ChatGPT Atlas ब्राउजर लॉन्च किया है, जो सीधे ChatGPT से जुड़ा हुआ है और यूजर्स को वेबपेज पर रहते हुए सवाल पूछने की सुविधा देता है। इस तरह अब Comet और Atlas जैसे AI ब्राउजर मिलकर इंटरनेट ब्राउजिंग को और अधिक इंटेलिजेंट और इंटरएक्टिव बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।