
Paytm ने भारत का पहला कार्ड एक्सेप्ट करने वाला साउंडबॉक्स लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ‘Paytm Card Soundbox’ है। अब व्यापारी क्यूआर स्कैन के साथ-साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट ले सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे व्यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने इस साल अप्रैल में म्यूजिक साउंडबॉक्स को लॉन्च किया था। इसमें म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलती है।
पेटीएम का कार्ड साउंडबॉक्स 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह ‘टैप एंड प्ले’ फंक्शन से लैस है। यानी कि यूजर मास्टर कार्ड, American Express और RuPay के जरिए टैप करके 5000 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। इसमें 4W का स्पीकर मिलता है, जो कि पेमेंट होने पर अलर्ट देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच दिन तक चलती है।
India’s first Soundbox with Card Payments is here! 🚀
With contactless payments and long lasting 5 day battery, we are proud to be back with yet another pioneering device to drive in-store payments!#Paytm #PaytmKaro #PaytmSeUPI pic.twitter.com/taP5JmXCd2
— Paytm (@Paytm) September 4, 2023
पेटीएम का कार्ड साउंडबॉक्स 11 भारतीय भाषाओं में पेमेंट अलर्ट देने में सक्षम है। मर्चेंट्स इन भाषाओं को पेटीएम बिजनेस ऐप की मदद से बदल सकते हैं।
Paytm Card Soundbox में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के अलावा NFC सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन को साउंडबॉक्स से टैप करना होगा। वहीं, कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि Paytm कार्ड साउंडबॉक्स के लॉन्च के साथ हम अगले स्तर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा कि पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की भी आवश्यकता है, इसलिए साउंडबॉक्स को पेश किया गया है। इससे व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Paytm पहली ऑलाइन कंपनी थी, जिसने सबसे पहले ऑडियो-बेस्ड पेटीएम साउंडबॉक्स को लॉन्च किया। इसके बाद फोनपे (PhonePe) जैसी कंपनियों ने पेमेंट बॉक्स उतारें।
पेटीएम Music Soundbox को पिछले महीने पेश किया गया। इस बॉक्स में पेमेंट अलर्ट मिलता है। साथ ही, बॉक्स के जरिए गानें भी सुने जा सकते हैं। इसके लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। अब स्पीकर की बात करें, तो इसमें 4W का स्पीकर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language