06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Paytm Card Soundbox भारत में हुआ लॉन्च, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

Paytm ने Paytm Card Soundbox को भारत में पेश किया है। इसके जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ली जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने म्यूजिक साउंडबॉक्स से पर्दा उठाया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 04, 2023, 06:06 PM IST

paytm

Story Highlights

  • Paytm Card Soundbox को लॉन्च किया गया है।
  • अब व्यापारी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ले सकते हैं।
  • इससे पहले Music Soundbox को पेश किया गया था।

Paytm ने भारत का पहला कार्ड एक्सेप्ट करने वाला साउंडबॉक्स लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ‘Paytm Card Soundbox’ है। अब व्यापारी क्यूआर स्कैन के साथ-साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट ले सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे व्यापारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने इस साल अप्रैल में म्यूजिक साउंडबॉक्स को लॉन्च किया था। इसमें म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलती है।

Paytm Card Soundbox की खूबियां

पेटीएम का कार्ड साउंडबॉक्स 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह ‘टैप एंड प्ले’ फंक्शन से लैस है। यानी कि यूजर मास्टर कार्ड, American Express और RuPay के जरिए टैप करके 5000 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। इसमें 4W का स्पीकर मिलता है, जो कि पेमेंट होने पर अलर्ट देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच दिन तक चलती है।

करता है 11 भाषाओं का सपोर्ट

पेटीएम का कार्ड साउंडबॉक्स 11 भारतीय भाषाओं में पेमेंट अलर्ट देने में सक्षम है। मर्चेंट्स इन भाषाओं को पेटीएम बिजनेस ऐप की मदद से बदल सकते हैं।

NFC के जरिए की जा सकती है पेमेंट

Paytm Card Soundbox में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के अलावा NFC सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन को साउंडबॉक्स से टैप करना होगा। वहीं, कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि Paytm कार्ड साउंडबॉक्स के लॉन्च के साथ हम अगले स्तर पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा कि पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की भी आवश्यकता है, इसलिए साउंडबॉक्स को पेश किया गया है। इससे व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Paytm पहली ऑलाइन कंपनी थी, जिसने सबसे पहले ऑडियो-बेस्ड पेटीएम साउंडबॉक्स को लॉन्च किया। इसके बाद फोनपे (PhonePe) जैसी कंपनियों ने पेमेंट बॉक्स उतारें।

TRENDING NOW

Music Soundbox की डिटेल

पेटीएम Music Soundbox को पिछले महीने पेश किया गया। इस बॉक्स में पेमेंट अलर्ट मिलता है। साथ ही, बॉक्स के जरिए गानें भी सुने जा सकते हैं। इसके लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। अब स्पीकर की बात करें, तो इसमें 4W का स्पीकर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language