comscore

9340 mAh की जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Pad Lite, कीमत बस इतनी

अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और रोजमर्रा के कामों के लिए हो पर बजट में भी फिट बैठे, तो OnePlus Pad Lite आपके लिए परफेक्ट है। बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ ये टैबलेट अब भारत में लॉन्च हो चुका है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 23, 2025, 12:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी

OnePlus ने भारत में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया हैयह टैबलेट खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो किफायती कीमत में बड़ा स्क्रीन, दमदार बैटरी और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस चाहते हैंइसमें 11-इंच का बड़ा डिस्प्ले, Hi-Res ऑडियो क्वालिटी वाले चार स्पीकर और 9340 mAh की लंबी चलने वाली बैटरी दी गई हैकंपनी का दावा है कि ये टैबलेट एक साथ पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देगा news और पढें: Best Tabs under 13999: सस्ते स्मार्टफोन के बजट में खरीदें नया टैब, सेल में कीमतें हुई कम

बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड

OnePlus Pad Lite का डिस्प्ले 16:10 रेशियो और 1 बिलियन कलर सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाता हैइसमें OnePlus की Eye Comfort टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आंखों को लंबे समय तक स्क्रीन देखने से होने वाले नुकसान से बचाती हैऑडियो के लिए इसमें चार स्पीकर लगे हैं जो Omnibearing Sound Field टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिससे टैबलेट की पोजिशन के अनुसार साउंड अपने आप एडजस्ट हो जाता हैइसकी मोटाई सिर्फ 7.39mm और वजन 530 ग्राम है, जिससे इसे पकड़ना और कैरी करना बेहद आसान है

लंबी बैटरी और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स

बैटरी की बात करें तो Pad Lite में 9340 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 80 घंटे तक म्यूजिक या 11 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकती हैस्टैंडबाय टाइम 54 दिनों तक बताया गया हैसाथ ही इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे टैबलेट जल्दी चार्ज हो जाता हैइस टैबलेट में Screen Mirroring, Clipboard Sharing और Shared Gallery जैसी स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं, जिससे यह आसानी से OnePlus फोन से कनेक्ट होकर डाटा शेयर कर सकता हैAndroid और iOS दोनों के साथ यह टैबलेट फाइल शेयरिंग के लिए Quick Share और O+ Connect को सपोर्ट करता है

कितनी होगी कीमत

OnePlus Pad Lite बच्चों के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसमें Kids Mode और Google Kids Space पहले से दिए गए हैं, जिससे माता-पिता बच्चों की स्क्रीन टाइम, ऐप एक्सेस और ब्राउजिंग को कंट्रोल कर सकते हैंयह टैबलेट दो वेरिएंट में मिलेगा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi) जिसकी कीमत 12,999 है और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi + 4G LTE) जिसकी कीमत 14,999 हैये कीमतें बैंक ऑफर्स और लॉन्च डिस्काउंट के बाद की हैंइसकी बिक्री 1 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे से OnePlus.in, Amazon, Flipkart और बाकी स्टोर्स पर शुरू होगी