
OnePlus Open India launch: वनप्लस कंपनी 19 अक्टूबर 2023 यानी कल अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च करने को तैयार है। ऑफिशियल लॉन्च से 1 दिन पहले वनप्लस ओपन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस का यह फोल्डेबल फोन में 7.82 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले और 6.31 इंच के एक्सटर्नल डिस्प्ले से लैस हो सकता है। लीक की मानें, तो वनप्लस के फोल्डेबल फोन का कवर डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में 16GB RAM मिल सकती है।
टिप्स्टर Max Jambor ने अपने ऑफिशियल Twitter (X) हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है। इस पोस्ट में वनप्लस के फोल्डबल फोन OnePlus Open की ऑफिशियल दिखने वाली तस्वीरें शेयर की है। इसके अलावा, इसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक की गई है।
A few highlights of the device:
6,31″ Cover Screen 20:9 aspect ratio
7,82″ Main Screen
Peak Brightness of 2.800 Nits on both screens
Ultra Thing Glass (Main)
Ceramic Guard (Cover)Triple Spatial Speakers
16GB RAM
OOS 13.2
Voyager Black and Emeral Dusk ⚫️🟢And the price!😉 pic.twitter.com/JNnSOBD0zA
— Max Jambor (@MaxJmb) October 17, 2023
डिजाइन की बात करें, तो वनप्लस ओपन के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इस कैमरा मॉड्यूल में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। Hasselblad के लिए कैमरा मॉड्यूल में H लिखा गया है। इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल से बाहर LED फ्लैश को जगह दी गई है। इतना ही नहीं लीक पोस्ट में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसमें Voyager Black और Emeral Dusk कलर ऑप्शन शामिल हैं। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा सकता है। बाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर मौजूद है।
फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस ओपन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया गया है। इसमें 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूद है। लीक की मानें, तो इन दोनों ही डिस्प्ले में 2,800 nits की ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, यह फोन यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 16GB RAM मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, 64MP का एक पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल 32MP और 20MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 4800mAh की हो सकती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language