04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus ने कीबोर्ड 81 प्रो की कीमत का किया ऐलान, मिलेंगे ये धांसू फीचर

OnePlus ने इस साल की शुरुआत में Keyboard 81 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस कीबोर्ड की कीमत की घोषणा कर दी है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 19, 2023, 04:56 PM IST

oneplus (2)

Story Highlights

  • OnePlus ने Keyboard 81 Pro की कीमत का ऐलान किया है।
  • इस कीबोर्ड में RGB लाइट दी गई है।
  • वनप्लस ने इस कीबोर्ड को वनप्लस 11 सीरीज के साथ लॉन्च किया था।

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 11 सीरीज और OnePlus Pad के साथ OnePlus Keyboard 81 Pro को लॉन्च किया था, लेकिन लॉन्चिंग के दौरान इसका प्राइस अनाउंस नहीं किया था। हालांकि, अब कंपनी ने अपने पहले मैकेनिकल कीबोर्ड 81 प्रो की कीमत का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कीबोर्ड की कीमत और फीचर के बारे में…

OnePlus Keyboard 81 Pro Price

वनप्लस ने अपने पहले कीबोर्ड की कीमत 17,999 रुपये रखी है। यह कीबोर्ड डार्क ग्रे और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस कीबोर्ड की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी और इसे ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Keyboard 81 Pro की डिटेल

OnePlus ने की-बोर्ड मेकर Keychron के साथ मिलकर Keyboard 81 Pro को तैयार किया है। इसकी बॉडी एलुमिनियम की बनी है और इसमें Keychron Q1 Pro कीबोर्ड वाला 81-Key लेआउट दिया गया है। इसके साथ ही, कीबोर्ड में अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है, जो कंपनी के स्मार्टफोन में भी मौजूद है। इसके अलावा, कीबोर्ड के बटन पर की-कैप लगे हैं, जो इसके बटन को डैमेज होने से बचाते हैं।

मिलती है RGB लाइट

Keyboard 81 Pro में RGB लाइट दी गई है। यूजर इस लाइट को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इसके अलावा, कीबोर्ड में QMK और VIA जैसे ओपन-सोर्स फर्मवेयर का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर इसके बटन प्लेसमेंट को रिडिजाइन कर सकते हैं।

पावरफुल बैटरी से है लैस

वनप्लस का कीबोर्ड 4000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी आरजीबी लाइट के साथ 100 घंटे बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए कीबोर्ड में USB Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.1 मिलता है। इसका वजन 1,887 ग्राम है।

इस महीने लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

जून में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 3 की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है।

TRENDING NOW

यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language