
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2024, 06:20 PM (IST)
Nothing Phone 2a स्मार्टवॉच को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का सस्ता मॉडल है। नथिंग फोन 2(ए) की लॉन्चिंग के कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 20 मार्च को जल्द ही मार्केट में कुछ नया लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल, कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है कि यह प्रोडक्ट क्या होने वाला है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
Nothing के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर हाल ही में एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इस टीजर वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘an industry first’। टीजर वीडियो की बात करें, तो इसमें कंपनी के सीईओ Carl Pei और कंपनी की कॉन्टेंट मैनेजर Julie Duan देखे जा सकते हैं। Julie वीडियो में कहती हैं ‘मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री का पहला होने वाला है, दूसरी कंपनियों ने ऐसा पहले क्यो नहीं किया।’ उनके इस सवाल के जवाब में Pei कहते हैं, “Well, it’s uh…” इसके बाद स्क्रीन ब्लैंक हो जाती है और 20 मार्च की तारीख डिस्प्ले होती है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
“an industry first” pic.twitter.com/ff4ONU3PLa
और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
— Nothing (@nothing) March 18, 2024
साफ तौर पर Nothing ने ऐलान किया है कि वह 20 मार्च को कुछ ऐसा लॉन्च करने जा रहे हैं, जो कि इंडस्ट्री में पहली बार पेश किया जाने वाला है। इस वीडियो को अब-तक 135.9K यूजर्स देख चुके हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में सभी यूजर्स अपने-अपने कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि कंपनी नई ऐप ला सकती है, तो कुछ का कहना है कि नया सॉफ्टवेयर पेश किया जाने वाला है।
आपको बता दें, कंपनी इससे पहले Nothing Phone 2a स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस फोन को कंपनी ने 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन 6.7 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 50MP के रियर कैमरा सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।