comscore

Nothing Phone 4a और 4a Pro लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, फीचर्स भी आए सामने!

Nothing Phone 4a और 4a Pro फोन की कीमतें लॉन्च से पहले लीक हो गई है। कीमत के साथ फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आने लगें हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (3a) Community Edition स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस के बाद अब कंपनी मार्केट में Nothing Phone 4a और 4a Pro को लेकर आने की तैयारी में है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी जल्द ही मार्केट में ये दो फोन लेकर आने वाली है। लीक में इन फोन के फीचर्स और कीमत भी सामने आ गई हैं। लीक की मानें, तो ये फोन eSIM सपोर्ट के साथ दस्तक देंगे। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। news और पढें: Nothing ला रहा AMOLED डिस्प्ले और 5080mAh बैटरी वाला फोन, लिस्टिंग से हुआ कंफर्म

Nothing Phone (4a) and (4a) Pro details leaked

टिप्सटर ने Telegram के जरिए Nothing की अपकमिंग सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो जल्द ही कंपनी Nothing Phone 4a और 4a Pro को लॉन्च करने वाली है। ये दोनों ही फोन Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज से लैस होंगे। साथ ही इन फोन में eSIM का सपोर्ट मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन में 12GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite पर 2000 रुपये का Discount, मिड रेंज वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

Nothing Phone (4a) and (4a) Pro Price Leak

Nothing Phone (4a) और Phone (4a) Pro फोन की कीमतें भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। लीक की मानें, तो Phone (4a) को कंपनी $475 (लगभग 43,000 रुपये) की कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, दूसरी ओर Phone (4a) Pro की कीमत $540 (लगभग 49,000 रुपये) हो सकती है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Nothing Phone (3a)

Nothing Phone (3a) सीरीज की बात करें, तो इस सीरीज को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। Nothing Phone (3a) Pro की बात करें, तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।