
टेक्नोलॉजी कंपनी Nokia ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 इवेंट में अपने नए लोगो को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने B2B (Business 2 Business) और एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स के लिए नया यूजर इंटरफेस रिलीज किया है, जिसका नाम Pure UI है। हालांकि, नए यूआई को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नोकिया का नया यूजर इंटरफेस काफी यूनीक और सिंपल है। कंपनी द्वारा साझा किए गए ग्राफिक्स को देखने से पता चलता है कि नए यूआई के आइकन गूगल के material you थीम के आइक से मिलते-जुलते हैं। इसमें फर्स्ट-पार्टी वेदर, नेटवर्क स्पीड टेस्ट और एनालिटिक्स ऐप है, जो नोकिया के नए लोगो से इंस्पायर्ड हैं। कंपनी का मानना है कि यह इंटरफेस कंपनियों के बहुत काम आएगा।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, प्योर यूआई नोकिया द्वारा बनाया गया एक फ्लेक्सिबल फ्यूचर-प्रूफ डिजाइन सिस्टम है। वर्तमान में इस यूजर इंटरफेस को B2B और सर्विस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म जैसे एंटरप्राइज डिवाइस के लिए अवेलेबल कराया गया है। इसके अलावा, ग्राफिक्स को देखने से यह भी पता चला है कि आने वाले दिनों में प्योर यूआई को स्मार्ट वॉच, लैपटॉप और एंटरप्राइज-ग्रेड नेटवर्किंग डिवाइस के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।
बता दें कि नोकिया ने इस साल की शुरुआत भारत में Nokia T21 टैबलेट को लॉन्च करके की थी। इस टैबलेट की कीमत 18 हजार रुपये से कम है। स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो टैबलेट में 10.36 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। इसके साथ Wacom Active ESE 2.0 स्टाइलस मिलता है। इतना ही नहीं सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Unisoc T612 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटो खींचने के लिए टैबलेट में 8MP कैमरा का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया टी21 टैब में Android 12 OS ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, डिवाइस में 8,200mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में पूरे 3 दिन तक काम करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language