03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MWC 2024: Samsung ने पेश अपनी पहली स्मार्ट रिंग, जानें खूबियां

MWC 2024 शुरू हो चुका है। इस इवेंट में Samsung Galaxy Ring को ऑफिशियली शोकेस किया गया है। हालांकि, अभी तक इस स्मार्ट रिंग की कीमत या फिर फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 26, 2024, 04:32 PM IST | Updated: Feb 26, 2024, 11:00 PM IST

Samsung Galaxy Ring

Story Highlights

  • MWC 2024 इवेंट चल रहा है
  • Samsung ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग पेश की है
  • इस रिंग के ब्लड ऑक्सीजन व हार्ट रेट मॉनिटर किया जा सकेगा

MWC 2024 इवेंट में कोरियन स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपनी बहुचर्चित सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) को पेश किया है। यह रिंग सैमसंग हेल्थ (Samsung Health) प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगी, जिससे यूजर्स अपनी हेल्थ को अच्छे से मॉनिटर कर पाएंगे। साथ ही, अपनी फिटनेस को भी ट्रैक कर सकेंगे। इस रिंग को कई आकर्षक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इस साल होगी लॉन्च

सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) को आधिकारिक तौर पर शोकेस किया है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि इस रिंग को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस स्मार्ट रिंग की पहली झलक गैलेक्सी अन्पैक्ड इवेंट में दिखाई थी, जो कि जनवरी 2024 में आयोजित हुआ था।

रिंग की खूबियां

Samsung Galaxy Ring के फीचर्स अभी तक रिवील नहीं किए गए हैं। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो रिंग में हेल्थ ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा। इससे यूजर्स हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर कर सकेंगे। इसका वेट भी काफी कम होगा।

सैमसंग की रिंग के जरिए यूजर्स स्ट्रैस, स्टेप और कैलोरी भी ट्रैक कर पाएंगे। इससे ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद नॉइस और बोट जैसे ब्रांड की स्मार्ट रिंग को जोरदार टक्कर मिलेगी।

कितनी होगी कीमत

सैमसंग गैलेक्सी रिंग की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी रिंग की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस रिंग को कई साइज में उतारा जाएगा।

लॉन्च होंगे कई AI फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी रिंग के अलावा हाल ही में लॉन्च हुई Galaxy S24 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए AI फीचर्स भी लॉन्च कर सकती है, जिससे यूजर्स के स्मार्टफोन चलाने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। ये फीचर्स यूजर्स के बहुत काम भी आएंगे।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज में तीन डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस 24, एस 24 प्लस और एस 24 अल्ट्रा को शामिल किया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले से लेकर दमदार प्रोसेसर व कैमरा तक दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language