comscore

Moto G13 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Rs 12000 से कम होगी कीमत

भारत से पहले Moto G13 फोन ग्लोबल मार्केट में जनवरी महीने में दस्तक दे चुका है। मोटो जी13 कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन को 12,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया जाएगा।

Published By: Manisha | Published: Mar 21, 2023, 08:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मोटो जी13 फोन में 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है
  • MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G73 स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। वहीं, अब जल्द ही कंपनी G सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसका नाम Moto G13 होगा। 12,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है। बता दें, कंपनी ने Moto G73 5G स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर, 8GB RAM, 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं मोटो जी13 स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा वाले Moto G13 पर जबरदस्त ऑफर, मात्र 334 रुपये महीना देकर घर लाएं यह मोबाइल फोन

91mobiles Hindi की लेटेस्ट रिपोर्ट में ऑफलाइन रिटेल स्टोर का हवाला देते हुए Moto G13 स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च डिटेल्स रिवील की है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Moto G13 की भारत में पहली सेल आज, कम कीमत में मिलते हैं दमदार स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें, भारत से पहले मोटो जी13 फोन ग्लोबल मार्केट में जनवरी महीने में दस्तक दे चुका है। इस फोन को Moto G23 व अन्य स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया गया था। मोटो जी13 कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन को 12,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया जाएगा।

Moto G13 specifications

यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो जी13 फोन में 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 X 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें Panda Glass प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB LPDDR4X RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Android 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C और NFC सपोर्ट मिलता है।