06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mike Tyson Vs Jake Paul Fight Live: कहां लाइव देख सकते हैं फाइट? जानें पूरी डिटेल

Mike Tyson Vs Jake Paul Fight Live: काफी लंबे समय से हो रहा इंतजार आज खत्म हो गया है। Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला शुरू हो गया और इसे लाइव देखा जा सकता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 16, 2024, 09:56 AM IST

Mike Tyson and Jake Paul Fight Live

Mike Tyson and Jake Paul Fight Live Today: यूट्यूबर से बॉक्सर बने Jake Paul और पूर्व हेवीवेट चैंपियन Mike Tyson के बीच मुक्केबाजी मैच पहले जुलाई में होना था, लेकिन टायसन की मेडिकल इमरजेंसी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। 58 साल के टायसन को पेट में अल्सर की समस्या थी और उन्हें ठीक होने में समय लगा। इस कारण इस मैच को चार महीने आगे बढ़ा दिया गया। अब यह मुकाबला शुक्रवार रात को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में हो रहा है।

टेक्सास राज्य ने नियमों में कुछ संशोधनों के साथ इस आयोजन को प्रोफेशनल मुकाबले के रूप में मंजूरी दे दी है। आइये, जानें कब और कहां देख सकते हैं। लाइव फाइट।

Mike Tyson and Jake Paul Fight Live Today

Mike Tyson Vs Jake Paul Fight को किसी भी चैनल पर ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा रहा है। न ही इसे किसी भी YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकाबला शनिवार यानी 16 नवंबर, 2024 को हो रहा है। अंडरकार्ड मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे शुरू हो गए हैं, जबकि माइक टायसन और जेक पॉल का मेन मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे के बाद शुरू होना था।

कितने राउंड में होगा मुकाबला?

टेक्सास द्वारा तय किए गए संशोधित नियमों के अनुसार, यह मुकाबला आठ राउंड का होगा। इसमें दो मिनट के राउंड और भारी दस्ताने होंगे। कई अन्य राज्यों ने दो लड़ाकों के बीच उम्र के अंतर के कारण इस मुकाबले को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

Tyson ने आखिरी बार 2005 में मुकाबला लड़ा था। वे अब 58 साल के हैं और पॉल 27 साल के हैं। कई लोगों ने 58 साल की उम्र में लड़ने के माइक टायसन के फैसले की आलोचना की है। हालांकि, खबरों की मानें तो टायसन को इस मुकाबले से 20 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी जेक पॉल को रिपोर्ट के अनुसार 40 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं।

TRENDING NOW

टीवी की जगह Netflix पर स्पोर्ट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करना एक नए प्रोग्रामिंग एरा की शुरुआत है। Live Sports अब Ott पर आ रहे हैं। क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ अब बॉक्सिंगल और रेसलिंग जैसे स्पोर्ट्स को भी OTT प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा रहा है, जिन्हें पहले टीवी पर ही देखा जा सकता था। क्रिकेट और फुटबॉल के कई मैचों को JioCinema और Disney+ Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है। इसको देखकर लग रहा है कि समय-समय के साथ-साथ टीवी की लोकप्रियता कम और आगे चल रहा खत्म हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language