
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 01:07 PM (IST)
Microsoft Windows 2030 Vision
Microsoft ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो जारी किया है, जिसका नाम है “Windows 2030 Vision”, यह वीडियो कंपनी के उस विजन को दर्शाता है, जिसमें अगले 5 सालों में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की बात की जा रही है। इस वीडियो में Microsoft के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट डेविड वेस्टन कहते हैं कि “माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल आने वाले समय में उतना ही पुराना लगेगा जितना आज की जनरेशन को MS-DOS लगता है” इससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि Microsoft अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को एक ऐसे दौर में ले जा रहा है, जहां आप केवल बोलकर ही अपने कंप्यूटर से सारे काम करवा सकेंगे।
Microsoft just revealed its next big AI bets at Build 2025.
I sat down with Microsoft CEO Satya Nadella to unpack:
-Microsoft’s vision for the “agentic web”
-Why your next job might be AI agent manager
-What happens when 95% of code is AI-generatedTimestamps:
0:00 Building… pic.twitter.com/EglhOnxE3Z
— Rowan Cheung (@rowancheung) May 21, 2025
Microsoft का मानना है कि भविष्य का Windows सिर्फ एक सिस्टम नहीं बल्कि एक “Agentic AI” की तरह काम करेगा, जो आपके लिए पूरे वर्कफ्लो को मैनेज कर सकेगा। मतलब आप बस बोलेंगे और Windows खुद ही वह काम कर देगा जैसे कि फाइल खोलना, ऐप चलाना या डेटा सर्च करना। डेविड वेस्टन ने यह भी बताया कि आने वाले समय में कंप्यूटर हमारी तरह देख, सुन और समझ पाएंगे। यह नया Windows मल्टीमोडल इंटरफेस पर काम करेगा, जहां Voice, vision और text सभी इनपुट एक साथ काम करेंगे।
Microsoft पहले भी 2023 के Build इवेंट में AI के तीन लेयर बताए थे ऐप के अंदर, ऐप के साथ और ऐप के बाहर। अभी तक जो AI टूल्स मौजूद हैं वो किसी न किसी ऐप के अंदर ही सीमित हैं, जैसे कि चैटबॉट्स या वॉयस असिस्टेंट्स। लेकिन Microsoft अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहा है, जहां AI खुद पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम चला सके। मतलब आपको हर काम के लिए माउस से क्लिक नहीं करना होगा बस “Copilot” को बोलें और काम हो जाएगा।
Microsoft के CEO सत्या नडेला पहले ही कह चुके हैं कि आने वाले समय में AI ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा ही बदल देगा। खबरों के मुताबिक Microsoft एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें नए तरह के कंप्यूटर सिस्टम बनाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि Microsoft Edge ब्राउजर में जो नया “Copilot Mode” आया है, वो इसी टेक्नोलॉजी की शुरुआती झलक हो सकता है। यह अभी पक्का नहीं है कि Windows 12 में यह नया बदलाव दिखेगा या नहीं, लेकिन एक बात तय है Microsoft अपने Windows सिस्टम को पूरी तरह से AI पर आधारित बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। आने वाले महीनों में इस सीरीज के और वीडियो जारी होंगे, जिससे और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।