Microsoft इस दिन से कर रहा है Windows 10 का सपोर्ट खत्म, क्या आपका कंप्यूटर हो जाएगा बेकार?

क्या आपका कंप्यूटर 14 अक्टूबर 2025 के बाद बेकार हो जाएगा? Microsoft ने ऐलान किया है कि इस तारीख से Windows 10 का मुफ्त सिक्योरिटी सपोर्ट बंद हो जाएगा। सवाल उठता है कि जिन लोगों के कंप्यूटर Windows 11 पर अपग्रेड नहीं हो सकते, उनका क्या होगा? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 17, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 के लिए मुफ्त सिक्योरिटी अपडेट बंद कर दिए जाएंगे। इस फैसले से दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स पर साइबर खतरे का डर मंडरा रहा है। Consumer Reports ने Microsoft के CEO सत्या नडेला को चिट्ठी लिखकर यह निर्णय वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यह कदम उन लाखों-करोड़ों लोगों को जोखिम में डाल देगा, जिनके पास पुराने कंप्यूटर हैं और जो Windows 11 पर अपग्रेड नहीं कर सकतेMicrosoft का कहना है कि अपग्रेड करना ही सुरक्षित ऑप्शन है, लेकिन असलियत यह है कि कई मशीनें नई हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स पूरी नहीं करतीं

Microsoft पर क्या आरोप लगे?

एक रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2025 तक दुनियाभर में लगभग 46.2% लोग अब भी Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे हैंइनमें से बड़ी संख्या में डिवाइस ऐसे हैं जिन्हें Windows 11 में बदला ही नहीं जा सकताConsumer Reports का आरोप है कि Microsoft ग्राहकों को मजबूर कर रहा है कि वे नया डिवाइस खरीदें या फिर सुरक्षा के बिना पुराने सिस्टम का इस्तेमाल करेंसाथ ही कंपनी पर यह आरोप भी है कि वह साइबर सुरक्षा का हवाला देकर ग्राहकों को बीच रास्ते छोड़ रही है Consumer Reports का कहना है कि कंपनी का 30 डॉलर (लगभग 2,500 रुपये) हर साल सिर्फ सुरक्षा बढ़ाने के लिए लेगा

क्या Windows 10 सपोर्ट खत्म होने से करोड़ों कंप्यूटर कबाड़ बन जाएंगे?

इस मुद्दे पर Public Interest Research Group (PIRG) ने भी Consumer Reports का समर्थन किया हैPIRG का अनुमान है कि करीब 40 करोड़ (400 मिलियन) कंप्यूटर सिर्फ इस वजह से कबाड़ में चले जाएंगे क्योंकि वे Windows 11 पर अपग्रेड नहीं हो सकतेइससेसिर्फ आर्थिक नुकसान होगा बल्कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे की समस्या भी और बढ़ जाएगीConsumer Reports का कहना है कि यह पर्यावरण और समाज दोनों के लिए हानिकारक हैउनका मानना है कि जब तक अधिकतर यूजर्स अपग्रेड करने में सक्षमहों, तब तक Windows 10 का मुफ्त सुरक्षा सपोर्ट जारी रहना चाहिए