comscore

Microsoft-Crowdstrike Outage: 85 लाख डिवाइस हुए आउटेज का शिकार, कंपनी ने किया खुलासा

Microsoft Crowdstrike Outage: 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से 85 लाख से ज्यादा विंडो डिवाइस क्रैश हो गए थे, जिसकी जानकारी अब Microsoft ने दी है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2024, 02:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft आउटेज का शिकार हुए 85 लाख डिवाइस
  • Crowdstrike अपडेट की वजह से हुई दिक्कत
  • भारत की बैंकिंग व एयरलाइंस सर्विस हुई थी प्रभावित
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft-Crowdstrike Outage: 19 जुलाई 2024 का दिन ग्लोबल आउटेज के नाम से जाना जाएगा। इस दिन माइक्रोसॉफ्ट के एक बग ने दुनियाभर की रफ्तार को थमा दिया था। यह सिर्फ एक माइक्रोसॉफ्ट अपडेट की वजह हुआ था, जिससे दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडो कम्प्यूटर प्रभावित हुए। इसे Blue Screen of Death भी कहा जा रहा था। भारत में इस आउटेज की वजह से बैंकिंग व एयरलाइन्स सर्विसों पर भी असर पड़ा था। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस समस्या का फिक्स जारी दिया गया था। इसी पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इस आउटेज की वजह से दुनियाभर में 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस प्रभावित हुए थे। news और पढें: Microsoft CEO Satya Nadella का बड़ा बयान, सिर्फ पढ़ाई से नौकरी नहीं बचेगी, ये क्वालिटी भी सीखना है जरूरी

Microsoft ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Crowdstrike बग की वजह से 8.5 मिलियन यानी लगभग 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस प्रभावित हुए थे। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह सभी विंडो डिवाइस में से 1 फीसदी से भी कम है। सिर्फ इतना ही नहीं इस क्राउडस्ट्राइक की वजह से अब एक स्केलेबल सॉल्यूशन डेवलप किया गया है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट एज्योर इंफ्रास्ट्रक्चर को दोगुनी तेजी से ठीक करने का काम करेगा। news और पढें: Windows 11 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड ऑप्शन नहीं दिख रहा, Microsoft ने बताई वजह

Microsoft-Crowdstrike आउटेज का प्रमुख कारण क्या था?

आपको बता दें, कुछ समय पहले Microsoft ने एक अपडेट रिलीज किया था। इसी अपडेट की वजह से दुनियाभर के विंडो डिवाइस ठप पड़ गए। दरअसल, इस अपडेट को Crowdstrike द्वारा रिलीज किया गया था। आखिर क्या है यह Crowdstrike और कैसे बना यह आउटेज का कारण? news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

Crowdstrike क्या है?

Crowdstrike एक क्लाउड आधारिक एंटीवायरस कंपनी है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट को भी अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। यह कंपनी अपने यूजर्स को साइबर सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है। साइबर खतरे को पता लगाने के लिए यह कंपनी AI व Falcon का इस्तेमाल करती है।

सॉफ्टवेयर अपेड की वजह से हुए सिस्टम क्रैश

हाल ही में Crowdstrike कंपनी ने एक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया था और यही अपडेट आउटेज की प्रमुख वजह रहा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपनी गलती मानी और बताया कि फाल्कन कॉन्टेंट अपडेट की वजह से यह समस्या आई थी। कुछ समय बाद ही इसका फिक्स जारी कर दिया गया था।