
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2024, 02:03 PM (IST)
Microsoft-CrowdStrike outage is the latest and is said to be one of the biggest ones as it affected Windows PCs and Microsoft 365 apps/services like Excel, Powerpoint, Defender, and others. This happened on a Friday weekend affecting millions of Windows PCs. The reason for this was a content update that controls the Falcon sensor for security on Windows.
Microsoft-Crowdstrike Outage: 19 जुलाई 2024 का दिन ग्लोबल आउटेज के नाम से जाना जाएगा। इस दिन माइक्रोसॉफ्ट के एक बग ने दुनियाभर की रफ्तार को थमा दिया था। यह सिर्फ एक माइक्रोसॉफ्ट अपडेट की वजह हुआ था, जिससे दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडो कम्प्यूटर प्रभावित हुए। इसे Blue Screen of Death भी कहा जा रहा था। भारत में इस आउटेज की वजह से बैंकिंग व एयरलाइन्स सर्विसों पर भी असर पड़ा था। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस समस्या का फिक्स जारी दिया गया था। इसी पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इस आउटेज की वजह से दुनियाभर में 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस प्रभावित हुए थे। और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!
Microsoft ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Crowdstrike बग की वजह से 8.5 मिलियन यानी लगभग 85 लाख माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस प्रभावित हुए थे। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह सभी विंडो डिवाइस में से 1 फीसदी से भी कम है। सिर्फ इतना ही नहीं इस क्राउडस्ट्राइक की वजह से अब एक स्केलेबल सॉल्यूशन डेवलप किया गया है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट एज्योर इंफ्रास्ट्रक्चर को दोगुनी तेजी से ठीक करने का काम करेगा। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
आपको बता दें, कुछ समय पहले Microsoft ने एक अपडेट रिलीज किया था। इसी अपडेट की वजह से दुनियाभर के विंडो डिवाइस ठप पड़ गए। दरअसल, इस अपडेट को Crowdstrike द्वारा रिलीज किया गया था। आखिर क्या है यह Crowdstrike और कैसे बना यह आउटेज का कारण? और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
Crowdstrike एक क्लाउड आधारिक एंटीवायरस कंपनी है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट को भी अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। यह कंपनी अपने यूजर्स को साइबर सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है। साइबर खतरे को पता लगाने के लिए यह कंपनी AI व Falcon का इस्तेमाल करती है।
हाल ही में Crowdstrike कंपनी ने एक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज किया था और यही अपडेट आउटेज की प्रमुख वजह रहा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपनी गलती मानी और बताया कि फाल्कन कॉन्टेंट अपडेट की वजह से यह समस्या आई थी। कुछ समय बाद ही इसका फिक्स जारी कर दिया गया था।