16 Jul, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा ऐलान, Next-Gen Xbox में होगी AMD चिप, मिलेगा AI का जबरदस्त सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग की दुनिया में एक नया धमाका किया है। अगली जेनरेशन का Xbox अब सिर्फ एक कंसोल नहीं रहेगा, बल्कि बनेगा एक ओपन प्लेटफॉर्म जो चल सकेगा हैंडहेल्ड डिवाइस, PC और स्मार्ट TV पर भी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 18, 2025, 02:37 PM IST | Updated: Jun 18, 2025, 03:46 PM IST

Next-Gen Xbox
Next-Gen Xbox

माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग की दुनिया में एक जबरदस्त कदम उठाया है। अब जो नया Xbox आएगा, वो सिर्फ एक गेमिंग कंसोल नहीं होगा, बल्कि ऐसा ओपन प्लेटफॉर्म होगा जो कई डिवाइस पर चलेगा जैसे हैंडहेल्ड डिवाइस, PC और स्मार्ट TV। इस बार Xbox में AMD का नया चिप लगाया जाएगा, जिससे इसकी स्पीड और ग्राफिक्स और भी बेहतर होंगे। सबसे खास बात ये है कि नया Xbox सिर्फ Xbox स्टोर तक सीमित नहीं रहेगा। अब आप Steam, Epic Games जैसे दूसरे ऐप्स से भी गेम खेल पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट का मकसद है कि Windows को दुनिया का सबसे बढ़िया गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाए।

Xbox ने AMD के साथ किया एग्रीमेंट

माइक्रोसॉफ्ट ने Next-Gen Xbox गेमिंग कंसोल के लिए AMD कंपनी के साथ एक बड़ा एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट में दोनों कंपनियां मिलकर नए और दमदार चिप बनाएंगी, जो आने वाले Xbox डिवाइसों में इस्तेमाल होंगे। Xbox की प्रमुख अधिकारी सारा बॉन्ड ने बताया कि नए Xbox डिवाइस AMD के चिप पर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गेम खेलने के लिए आपको सिर्फ Xbox के अपने स्टोर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आप Steam जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म से भी गेम खेल सकेंगे।

Xbox अब केवल कंसोल नहीं, एक ओपन प्लेटफॉर्म बनेगा

इस एग्रीमेंट की खबर Xbox गेम्स शोकेस के बाद आई है। उन्होंने पहली बार Xbox का एक हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस दिखाया, जिसका नाम है ROG Xbox Ally, इसे Asus ने बनाया है। यह एक छोटा सा कंप्यूटर जैसा डिवाइस है जो Windows पर चलता है। इसमें आप सिर्फ Xbox के गेम ही नहीं, बल्कि Steam, Epic Games Store और GOG जैसे दूसरे ऐप से भी गेम खेल सकते हैं। इससे ये साफ है कि माइक्रोसॉफ्ट अब Xbox को सिर्फ टीवी पर चलने वाली डिवाइज नहीं रखना चाहता। वो चाहता है कि Xbox अब PC, हैंडहेल्ड डिवाइस और स्मार्ट TV पर भी आसानी से चले।

AI, ग्राफिक्स और बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी पर फोकस

सारा बॉन्ड ने बताया कि नए Xbox डिवाइस AI की पावर से बेहतर ग्राफिक्स और ज्यादा इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नया Xbox डिवाइस पुराने Xbox गेम्स के साथ कम्पैटिबल होंगा, यानी यूजर अपनी पुरानी लाइब्रेरी से गेम्स खेल सकेंगे।

TRENDING NOW

Windows को बनाया जाएगा बेस्ट गेमिंग प्लेटफॉर्म

माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि Xbox सिर्फ एक कंसोल न होकर ऐसा प्लेटफॉर्म बने जो हर डिवाइस पर चले चाहे वो क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट TV या फिर PC हो। Xbox की हेड सारा बॉन्ड ने कहा, “हम Windows टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि Windows को दुनिया का सबसे अच्छा गेमिंग प्लेटफॉर्म बना सकें।” अभी जो Xbox Series S/X और नया Xbox Ally डिवाइस है, उनमें भी AMD के प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है। इससे साफ है कि आने वाला नया Xbox भी AMD चिप पर ही चलेगा। अब सबकी नजर इस पर है कि यह नया Xbox प्लेटफॉर्म गेमिंग की दुनिया में क्या नया और बड़ा बदलाव लेकर आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language