Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 18, 2025, 02:37 PM (IST)
Next-Gen Xbox
माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग की दुनिया में एक जबरदस्त कदम उठाया है। अब जो नया Xbox आएगा, वो सिर्फ एक गेमिंग कंसोल नहीं होगा, बल्कि ऐसा ओपन प्लेटफॉर्म होगा जो कई डिवाइस पर चलेगा जैसे हैंडहेल्ड डिवाइस, PC और स्मार्ट TV। इस बार Xbox में AMD का नया चिप लगाया जाएगा, जिससे इसकी स्पीड और ग्राफिक्स और भी बेहतर होंगे। सबसे खास बात ये है कि नया Xbox सिर्फ Xbox स्टोर तक सीमित नहीं रहेगा। अब आप Steam, Epic Games जैसे दूसरे ऐप्स से भी गेम खेल पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट का मकसद है कि Windows को दुनिया का सबसे बढ़िया गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाए। और पढें: क्या Xbox अब Windows पर भी चलेगा? Microsoft ने दिया ये बड़ा हिंट
माइक्रोसॉफ्ट ने Next-Gen Xbox गेमिंग कंसोल के लिए AMD कंपनी के साथ एक बड़ा एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट में दोनों कंपनियां मिलकर नए और दमदार चिप बनाएंगी, जो आने वाले Xbox डिवाइसों में इस्तेमाल होंगे। Xbox की प्रमुख अधिकारी सारा बॉन्ड ने बताया कि नए Xbox डिवाइस AMD के चिप पर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गेम खेलने के लिए आपको सिर्फ Xbox के अपने स्टोर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आप Steam जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म से भी गेम खेल सकेंगे। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
Announcing that we’re building the next-generation of Xbox first-party devices and cloud, including our future Xbox consoles, together with @AMD.
Next-level performance, cutting-edge graphics, breakthrough gameplay, and unmatched compatibility. Stay tuned for what’s next. pic.twitter.com/XvQNk0xO69
— Xbox (@Xbox) June 17, 2025
इस एग्रीमेंट की खबर Xbox गेम्स शोकेस के बाद आई है। उन्होंने पहली बार Xbox का एक हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस दिखाया, जिसका नाम है ROG Xbox Ally, इसे Asus ने बनाया है। यह एक छोटा सा कंप्यूटर जैसा डिवाइस है जो Windows पर चलता है। इसमें आप सिर्फ Xbox के गेम ही नहीं, बल्कि Steam, Epic Games Store और GOG जैसे दूसरे ऐप से भी गेम खेल सकते हैं। इससे ये साफ है कि माइक्रोसॉफ्ट अब Xbox को सिर्फ टीवी पर चलने वाली डिवाइज नहीं रखना चाहता। वो चाहता है कि Xbox अब PC, हैंडहेल्ड डिवाइस और स्मार्ट TV पर भी आसानी से चले।
सारा बॉन्ड ने बताया कि नए Xbox डिवाइस AI की पावर से बेहतर ग्राफिक्स और ज्यादा इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नया Xbox डिवाइस पुराने Xbox गेम्स के साथ कम्पैटिबल होंगा, यानी यूजर अपनी पुरानी लाइब्रेरी से गेम्स खेल सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि Xbox सिर्फ एक कंसोल न होकर ऐसा प्लेटफॉर्म बने जो हर डिवाइस पर चले चाहे वो क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट TV या फिर PC हो। Xbox की हेड सारा बॉन्ड ने कहा, “हम Windows टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि Windows को दुनिया का सबसे अच्छा गेमिंग प्लेटफॉर्म बना सकें।” अभी जो Xbox Series S/X और नया Xbox Ally डिवाइस है, उनमें भी AMD के प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है। इससे साफ है कि आने वाला नया Xbox भी AMD चिप पर ही चलेगा। अब सबकी नजर इस पर है कि यह नया Xbox प्लेटफॉर्म गेमिंग की दुनिया में क्या नया और बड़ा बदलाव लेकर आता है।