comscore

Microsoft Azure में आया ChatGPT, डेवलपर्स के आएगा बहुत काम

Microsoft ने अपने पॉपुलर ऐप Azure में Open AI के ChatGPT को ऐड करने का ऐलान कर दिया है। इसके आने से अब डेवलपर्स का काम आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 10, 2023, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने Azure में ChatGPT ऐड करने का ऐलान किया है।
  • यह सुविधा डेवलपर्स के बहुत काम आएगी।
  • कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Azure में ChatGPT जोड़ने की घोषणा की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक जाइंट Microsoft ने जनवरी में ChatGPT को अपने पॉपुलर ऐप Azure में जोड़ने की घोषणा की थी। ऐलान के लगभग छह सप्ताह बाद कंपनी ने Azure में आज चैटजीपीटी को ऐड किया है, जो डेवलपर्स के बहुत काम आएगा। हालांकि, अभी यह टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। इसे जल्द ही सभी के लिए अवेलेबल कराया जाएगा। news और पढें: Microsoft Paint और Notepad के आए नए अपडेट, अब मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ChatGPT इस वक्त Azure में प्रीव्यू के तौर पर उपलब्ध है। इसके आने से डेवलपर्स खुद के ऐप्लिकेशन में चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे और इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: HP, Dell और Asus समेत इन लैपटॉप्स पर मिल रहा भर-भर के डिस्काउंट

इस तारीख से शुरू होगी बिलिंग

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि कंपनियां अपनी कॉग्निटिव सर्विस को Azure OpenAI से जोड़ सकेंगी, जिससे उनका काम बहुत आसान हो जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 0.002 डॉलर का भुगतान करना होगा और इसकी बिलिंग 13 मार्च से शुरू हो जाएगी। news और पढें: Windows 10 और 11 यूज करने वालों के लिए चेतावनी, CERT-In ने जारी किया अलर्ट, तुरंत करना होगा ये काम

कंपनी से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि वर्तमान में, एक हजार से ज्यादा ग्राहकों ने अपने DALL-E 2, GPT-3.5 और कोडेक्स जैसे सबसे विकसित AI मॉडल के लिए Azure OpenAI सर्विस को चुना है। इसमें लार्ज लैंगवेज मॉडल भी शामिल हैं।

क्लाउड सर्विस में जल्द जुड़ेगा ChatGPT

Azure में ChatGPT के इंटीग्रेशन के अलावा, कंपनी ने उस तकनीक को जल्द अपनी क्लाउड बेस्ड सर्विस में जोड़ने की घोषणा भी की है। हालांकि, कंपनी की ओर से यह साफ नहीं किया है कि कब तक क्लाउड सर्विस में चैटजीपीटी को जोड़ा जाएगा।

Azure Operator Nexus हुआ लॉन्च

टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Azure में ChatGPT जोड़ने से पहले Azure Operator Nexus को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म को स्पेशली कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स व टेक कंपनियों के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट क्लाउड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनियां अपने खर्चों को कम करने के साथ बुनियादी ढांचे को सुधार सकेंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ChatGPT को OS, Android और Skype इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट किया था।