
Meta ने फाइनली Quest 3 VR हेडसेट को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। खुद Mark Zuckerberg ने खुद इस हार्डवेयर प्रोडक्ट की जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। जैसे कि नाम से समझ आता है, यह हेडसेट मेटा के Quest 2 का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मार्क ने पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि यह हेडसेट Quest 2 की तुलना में 40 प्रतिशत हल्का होने वाला है। इतना ही नहीं मार्क ने पोस्ट में इसकी कीमत भी रिवील कर दी है। इस प्रोडक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सितंबर महीने में पब्लिक की जाएगी। आइए जानते अभी Quest 3 VR हेडसेट से जुड़ी क्या कुछ डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है।
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए Quest 3 VR हेडसेट को ऑफिशियली अनाउंस किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए डिवाइस की कीमत भी कंफर्म कर दी है। Meta Quest 3 VR हेडसेट की कीमत $499 (41,103 रुपये) से शुरू होगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इस डिवाइस से जुड़ी सभी डिटेल्स रिवील नहीं की है। इस हेडसेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। मार्क ने जानकारी दी है कि कंपनी 27 सिंतबर को आयोजित कनेक्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान इस प्रोडक्ट की डिटेल्स सार्वजनिक करेंगे।
पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डिवाइस में आगे की तरफ 3 नए सेंसर्स दिए गए हैं। मार्क ने पोस्ट में बताया कि यह कंपनी का पहला मेनस्ट्रीम हेडसेट है, जिसे हाई-रेजलूशन कलर मिक्सड रियलिटी के साथ पेश किया गया है।
जैसे कि हमने बताया यह Quest 2 का अपग्रेड वर्जन होने वाला है। ऐसे में नया डिवाइस नई नए अपग्रेड्स के साथ दस्तक देगा। यह नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत पतला और कंफर्टेबल होगा। इसके अलावा, इसमें बेहतर डिस्प्ले और रेजलूशन मिलेगा। नेक्सट जनरेशन डिवाइस Qualcomm chipset से लैस है, जिसके साथ 2x ग्राफिक्स दिए हैं।
इतना ही नहीं नए डिवाइस के लॉन्च होने के बाद कंपनी मौजूदा Quest 2 की कीमत में कटौती करने वाली है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 4 जून से Quest 2 की कीमत $299.99 (लगभग 24,709 रुपये) कर देंगे। आपको बता दें, कंपनी ने Meta Quest 2 को साल 2020 में लॉन्च किया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language