
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 15, 2025, 05:14 PM (IST)
Maha Kumbh 2025: सोमवार 13 जनवरी 2025 से ‘महाकुंभ’ की भव्य शुरूआत हो गई है। रोज यहां लाखों लोग देशभर से त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आते हैं। महाकुंभ भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। इसी खास मौके को Google ने अपने कमाल के फीचर के साथ और भी खास बना दिया है। Google सर्च इंजन भी अब महाकुंभ के रंग में रंग चुका है। जैसे कि आप गूगल सर्च इंजन पर महाकुंभ लिखकर सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर फूलों की वर्षा होने लगती है। यह नजारा देखने में यकीनन काफी भव्य है, जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Google ने Maha Kumbh 2025 को डेडिकेटेड खास फीचर रिलीज किया है। यह स्पेशल इफेक्ट है, जो कि आपको एक खास कीवर्ड टाइप करने पर ही शो होता है। यदि आप गूगल पर Maha Kumbh लिखकर सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर फूलों की वर्षा होने लगती है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा, स्क्रीन के बीच में एक बटन दिया गया है, जिस पर टैप करके आप स्क्रीन पर फूलों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप व फोन में Google ओपन करें। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
2. इसके बाद Google सर्च में जाकर Maha Kumbh टाइप करें।
3. Maha Kumbh टाइप करने के बाद अगली ही विंडो में आपकी स्क्रीन पर फूलों की वर्षा शुरू हो जाएगी।
4. इसके अलावा, स्क्रीन के बीच में आपको पार्टी-पॉपर आइकन दिखेगा।
5. आप जैसे ही इस पार्टी-पॉपर पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर फूलों की वर्षा काफी बढ़ जाती है।
6. आप इस इफेक्ट को आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं।
आपको बता दें, Google हर खास मौके पर अपने खास फीचर व इफेक्ट्स रिलीज करता है। दिवाली के मौके पर दीयों के जरिए स्क्रीन को जगमगाने का मौका मिलता है। ठीक उसी तरह अब महाकुंभ में फूलों की बारिश के साथ महाकुंभ की भव्यता को दर्शाया गया है।