comscore

Lok Sabha Elections 2024: EC ने पेश किए 27 ऐप्स और पोर्टल, मतदाताओं को मिलेंगी कई सुविधाएं

Lok Sabha Elections: Election Commission ने आज कई ऐप्स और पोर्टल लॉन्च किए हैं। यह लोगों को कई रिपोर्ट करने की सुविधा देगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 16, 2024, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lok Sabha election के पूरे कार्यक्रम की घोषणा हो गई है।
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में EC ने कई ऐप्स और पोर्टल लॉन्च किए हैं।
  • एक KYC पोर्टल और ऐप भी लॉन्च किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lok Sabha Elections 2024: Election Commission ने आज यानी 16 मार्च, 2024 दिन शनिवार को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार विधानसभा चुनावों के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कॉन्फ्रेंस के दौरान ECI ने मतदाताओं को बताया कि वे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी का यूज कैसे कर रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CEC राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए 27 ऐप और पोर्टल पेश कर रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि cVigil नागरिकों को MCC उल्लंघनों की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। 100 मिनट के भीतर कार्रवाई का आश्वासन देता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Lok Sabha Elections 2024 के लिए लॉन्च हुए ये ऐप्स

बता दें कि मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने मतदाता सहायता ऐप (Voter Help App) लॉन्च किया है। यह यूजर्स को ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने, वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने, मतदान केंद्र डिटेल देखने, अपने BLO/ERO से जुड़ने और डाउनलोड e-EPIC करने की सुविधा देगा।

इतना ही नहीं, आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक cVigil ऐप भी लॉन्च किया है। cVigil आचार संहिता के सभी उल्लंघनों की रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग और समाधान के लिए ऐप है। आयोग ने अनुसार ऐप पर सभी शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा, ऐप पर गुमनाम तरीके से भी शिकायत की जा सकती है।

इसके अलावा, मतदाताओं को सूचित मतदान निर्णय लेने में मदद करने के लिए आयोग ने एक KYC पोर्टल और ऐप भी लॉन्च किया है। यहां मतदाता उम्मीदवारों के हलफनामों तक पहुंच सकते हैं। मतदाता पोर्टल से उम्मीदवारों के आपराधिक हिस्ट्री के बारे में भी जान सकते हैं।

प्रेंस कॉन्फ्रेंस में हुई ये बातचीत

CEC Rajeev Kumar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि KYC ऐप सूचित मतदान की सुविधा देगा और एक नया रिजल्ट पोर्टल रिजल्ट वाले दिन एक्सपीरियंस को और भी बढ़ाएगा।

इतना ही उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को रचनात्मक रूप से शामिल कर रहा है और IEMS पोर्टल के जरिए प्रोसेसर को सुव्यवस्थित करता है। साथ ही, गलती करने वाले RUPPs के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स से सम्मानजनक बातचीत बनाए रखने का आह्वान किया जाता है। खासकर दिव्यांगों के संबंध में और राजनीतिक प्रचार में बच्चों का यूज न करने के संबंध में कहा गया है।

उन्होंने आगे यह भी कहा है कि शराब, गैस, साड़ी आदि किसी भी प्रकार की फ्री चीजों को नहीं बांटा जाएगा।