
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2024, 07:38 PM (IST)
LG ने अपनी मौजूदा XBOOM सीरीज के तहत नए स्पीकर्स भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत अब XG2T, XLOT और XO2T स्पीकर्स को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो इन नए स्पीकर्स के जरिए कंपनी ने यूजर्स की ऑडियो एक्सपीरियंस को एन्हैंस करने की कोशिश की है, जिसमें आपको शानदार साउंड क्वालिटी, लाइटिंग इफेक्ट और अन्य कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे। यहां जानें स्पीकर्स की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Best Double Door Fridge: लाखों की कीमत वाले डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, Diwali सेल का बंपर ऑफर
कंपनी ने LG XBOOM XG2T मॉडल की कीमत 4,990 रुपये है। वहीं, LG XBOOM XOT की कीमत 12,990 रुपये है। इसके अलावा, LG XBOOM XL9T की कीमत 64,900 रुपये है। इन सभी स्पीकर्स की सेल 15 नवंबर से भारत में शुरू होगी। और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: मेगा सेल में धड़ाम गिरी टॉप 5 AC ब्रांड्स की कीमत, आधे दाम में ले आएं घर
फीचर्स की बात करें, तो LG XBOOM XG2T एक कॉम्पेक्ट स्पीकर है, जिसे आप अपने साथ आसानी से कहीं भी कभी भी ले जा सकते हैं। यह स्पीकर 5W साउंड डिलीवर करता है। इसमें 1.5 इंच का वूफर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी है। सिर्फ इतना ही नहीं यह स्पीकर मिल्ट्री-ग्रेड रफ-एंड-टफ लुक के साथ आता है, जिसमें गिरने-पटकने पर भी एक खरोंच तक नहीं आती। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक काम करता है। और पढें: LG के 27 इंच और 32 इंच मॉनिटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
LG XBOOM XOT की बात करें, तो यह एक 360 डिग्री ओमनी-डायरेक्शनल स्पीकर है। यह चारों तरफ साउंड डिलीवर करने का काम करता है। इसमें 20W साउंड आउटपुट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह स्पीकर 15 घंटे तक काम करता है।
LG XBOOM XL9T इस सीरीज का सबसे प्रीमियम पार्टी स्पीकर है, जो कि 1000W साउंड आउटपुट देता है। इसमें आपको 8 इंच वूफर व 3 इंच tweeters मिलेंगे। पानी से बचाव के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।