19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

LG ने 27 इंच तक के तीन नए मॉनिटर्स भारत में किए लॉन्च, कीमत 6,299 रुपये से शुरू

LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 मॉनिटर्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। इनमें 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच FHD डिस्प्ले मिलता है। इनकी शुरुआती कीमत महज 6,299 रुपये है। यहां जानें फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 08, 2024, 09:13 PM IST

Moniters

Story Highlights

  • LG ने भारत में लॉन्च किए नए मॉनिटर्स
  • मॉनिटर्स में 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच ऑप्शन है शामिल
  • कीमत 6,299 रुपये से होती है शुरू

LG कंपनी ने भारत में अपने 3 नए मॉनिटर्स लॉन्च कर दिए हैं। इन मॉनिटर्स में LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 मॉडल्स शामिल हैं। इन मॉनिटर्स में 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इनका रिफ्रेश रेट 100Hz का है। इन मॉनिटर्स में 3 साइट बॉर्डरलेस डिजाइन मिलता है, जबकि बॉटम में थोड़ा मोटा बेजल मौजूद है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

LG 22MR410, 24MR400 and 27MR400 Models Price in India

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने 3 नए मॉडल्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिसमें LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 शामिल हैं। कीमत की बात करें, तो LG 22MR410 की कीमत 6,299 रुपये है। वहीं, LG 24MR400 को 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। तीसरे और टॉप मॉडल की बात करें, तो LG 27MR400 की कीमत 10,999 रुपये है। इन सभी मॉडल्स की सेल Amazon India पर शुरू हो चुकी है। इन मॉनिटर्स पर 305 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।

LG 22MR410, 24MR400 and 27MR400 Models Specifications & features

फीचर्स की बात करें, तो LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 मॉडल्स में क्रमश: 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच डिस्प्ले मिलता है। इन मॉनिटर्स के 3 किनारे काफी पतले हैं, जबकि बॉटम किनारा बाकी किनारों से मुकाबले थोड़ा मोटा है। ये सभी मॉनिटर्स Full HD VA डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इनका रिफ्रेश रेट 100Hz का है। इनके डिस्प्ले में Reader Mode और Flicker Safe ऑप्शन मिलता है। साथ ही ये सभी मॉनिटर्स AMD FreeSyncTM टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

22 इंच डिस्प्ले वाले मॉनिटर का डायमेंशन ‎508 x 1249.43 x 960.37mm है, वहीं भार 2.46 किलोग्राम है। वहीं, 24 इंच मॉडल का डायमेंशन 54 x 20 x 41.4 cm और भार 2.75 किलोग्राम का है। वहीं, 27 इंच मॉडल का डायमेंशन 1553.72 x 1553.72 x 1158.49 cm और भार 3,84 किलोग्राम है।

TRENDING NOW

LG MyView स्मार्ट मॉनिटर

कंपनी ने हाल ही में भारत में दो LG MyView स्मार्ट मॉनिटर्स को लॉन्च किया था। इसमें 27 इंच और 32 इंच डिस्प्ले साइज शामिल थे। इन मॉनिटर्स को लॉन्च ऑफर्स के तहत 16,999 की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा था। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language