
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 08, 2024, 09:13 PM (IST)
LG कंपनी ने भारत में अपने 3 नए मॉनिटर्स लॉन्च कर दिए हैं। इन मॉनिटर्स में LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 मॉडल्स शामिल हैं। इन मॉनिटर्स में 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इनका रिफ्रेश रेट 100Hz का है। इन मॉनिटर्स में 3 साइट बॉर्डरलेस डिजाइन मिलता है, जबकि बॉटम में थोड़ा मोटा बेजल मौजूद है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने 3 नए मॉडल्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिसमें LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 शामिल हैं। कीमत की बात करें, तो LG 22MR410 की कीमत 6,299 रुपये है। वहीं, LG 24MR400 को 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। तीसरे और टॉप मॉडल की बात करें, तो LG 27MR400 की कीमत 10,999 रुपये है। इन सभी मॉडल्स की सेल Amazon India पर शुरू हो चुकी है। इन मॉनिटर्स पर 305 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
फीचर्स की बात करें, तो LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 मॉडल्स में क्रमश: 22 इंच, 24 इंच और 27 इंच डिस्प्ले मिलता है। इन मॉनिटर्स के 3 किनारे काफी पतले हैं, जबकि बॉटम किनारा बाकी किनारों से मुकाबले थोड़ा मोटा है। ये सभी मॉनिटर्स Full HD VA डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इनका रिफ्रेश रेट 100Hz का है। इनके डिस्प्ले में Reader Mode और Flicker Safe ऑप्शन मिलता है। साथ ही ये सभी मॉनिटर्स AMD FreeSyncTM टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
22 इंच डिस्प्ले वाले मॉनिटर का डायमेंशन 508 x 1249.43 x 960.37mm है, वहीं भार 2.46 किलोग्राम है। वहीं, 24 इंच मॉडल का डायमेंशन 54 x 20 x 41.4 cm और भार 2.75 किलोग्राम का है। वहीं, 27 इंच मॉडल का डायमेंशन 1553.72 x 1553.72 x 1158.49 cm और भार 3,84 किलोग्राम है।
कंपनी ने हाल ही में भारत में दो LG MyView स्मार्ट मॉनिटर्स को लॉन्च किया था। इसमें 27 इंच और 32 इंच डिस्प्ले साइज शामिल थे। इन मॉनिटर्स को लॉन्च ऑफर्स के तहत 16,999 की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा था। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स।