04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

LG QNED 83 Series 4K TVs: आ गए 55 इंच और 65 इंच वाले नए टीवी, घर में मिलेगा सिनेमाहॉल वाला फील

LG QNED 83 Series 4K TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन सीरीज में 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha

Published: Jan 24, 2024, 08:50 PM IST

LG QNED 83 Series 4K TVs

Story Highlights

  • LG QNED 83 Series 4K TVs भारत में हुए लॉन्च
  • टीवी में मिलेंगे 55 इंच और 65 इंच वाले स्क्रीन साइज
  • टीवी में 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं

LG QNED 83 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने नए डिस्प्ले पैनल से पर्दा उठाया है, जो कि Quantum Dot और Nano-cell टेक्नोलॉजी से लैस हैं। कंपनी ने इस टीवी सीरीज में दो स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल है। दोनों ही टीवी में 4K रेजलूशन के साथ Dolby Vision सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, ये टीवी alpha-7 Gen6 AI प्रोसेसर से लैस हैं। इस चिपसेट में AI Picture Pro और AI Sound Pro फीचर्स मिलते हैं। ऑडियो के लिए इनमें 20W स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 5 और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

LG QNED 83 Series TV: Price and Availability in India

कंपनी ने LG QNED 83 सीरीज के तहत दो स्क्रीन साइज के टीवी पेश किए हैं। 55 इंच मॉडल 55QNED83SRA की कीमत 1,59,990 रुपये है। वहीं, 65 इंच 65QNED83SRA मॉडल 2,19,990 रुपये में आता है। उपलब्धता की बात करें, तो इन टीवी को आप LG शोरूम व वेबसाइट और रिटेल पार्टनर्स Croma, Reliance Digital आदि के जरिए खरीद सकते हैं।

LG QNED 83 Series TV Specifications

फीचर्स की बात करें, तो एलजी के इस टीवी में 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज टीवी मिलते हैं। इन टीवी के डिस्प्ले में Quantum Dot और Nano-cell टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें 4K रेजूलशन मौजूद है। इसके साथ Dolby Vision का सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, इस सीरीज के टीवी alpha-7 Gen6 AI प्रोसेसर से लैस हैं, यह वीडियो ऑउटपुट को ऑप्टिमाइज करने का काम करता है। जैसे कि हमने बताया इसमें Virtual 5.1.2 channel सपोर्ट के लिए AI Picture Pro और AI Sound Pro फीचर भी दिया गया है।

TRENDING NOW

ये टीवी WebOS पर काम करते हैं। टीवी में आपको ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Netflix, Apple TV आदि शामिल है। इस टीवी में मल्टी-व्यू फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक समय में दो अलग-अलग सोर्स के वीडियो आउटपुट देख सकते हैं। इसे साइड बाय साइड मोड या फिर पिक्चर इन पिक्चर मोड में देखा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में WiFi 5 और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, ऑडियो के लिए इसमें 20W स्टीरियो स्पीकर की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

LG

Select Language