
LG ने भारतीय बाजार में LG OLED evo और QNED सीरीज के नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इन टीनी को इस साल की शुरुआत में हुए CES 2024 में पेश किया गया था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इन्हें लॉन्च कर दिया गया है। एडवांस्ड LG OLED evo AI और LG QNED AI TVs को 43 इंच से लेकर 97 इंच तक, कई स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
फीचर्स की बात करें तो LG ने एआई अपस्केलिंग और एआई पिक्चर प्रो जैसे कई फीचर्स के साथ इन नए टीवी को लॉन्च किया है। एआई अपस्केलिंग, सटीक पिक्सल-लेवल इमेज एनालिस्सि का यूज करके धुंधली दिखाई देने वाली वस्तुओं और बैकग्राउंड को तेज करने के लिए है।
इसके अलावा, एआई प्रोसेसर अक्सर यूज किए जाने वाले रंगों का विश्लेषण करके रंगों को परिष्कृत करता है। यह फिल्म निर्माताओं और कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा इच्छित मूड और भावनात्मक तत्वों को अच्छे से व्यक्त करते हैं।
LG लेटेस्ट OLED evo मॉडल्स में Video Electronics Standards Association’s (VESA) ClearMR सर्टिफिकेशन, रेजर शार्प पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
इसके अलावा, नए मॉडल्स में कई गेमिंग बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं, जिनमें 4K 144Hz रिफ्रेश रेट और HDMI 2.1 सुविधाएं शामिल हैं।
ये स्मार्ट टीवी गेम ऑप्टिमाइजर के साथ आते हैं। इससे गेमर्स विभिन्न गेमिंग स्किल के लिए डिजाइन किए गए डिस्प्ले प्रीसेट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। इतना ही नहीं, एआई साउंड प्रो, टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर से वर्चुअल 11.1.2 सराउंड साउंड देता है।
इन मॉडल्स में एक नया वेबओएस प्रोग्राम दिया गया है, जो 5 साल तक ओएस अपडेट का क्लेम करता है। ये 10 व्यक्तिगत प्रोफाइल, एप्पल एयरप्ले और क्रोमकास्ट सपोर्ट और समर्पित मेनू सेटिंग्स, साइन लैंग्वेज अवतार, रिमोट कंट्रोल ट्यूटोरियल और बहुत कुछ सहित एक्सेसिबिलिटी सुविधाएं भी देता है।
नए मॉडल्स में LG OLED evo G4 AI, LG OLED evo C4 AI, LG OLED B4 AI, LG QNED MiniLED (QNED90T), LG QNED (QNED88T) और LG QNED (QNED82T) शामिल हैं।
LG OLED evo G4 AI को 97 इंच, 77 इंच, 65 इंच और 55 इंच साइज में लाया गया है। इसकी कीमत 2,049,990 रुपये से शुरू है। LG OLED evo C4 AI टीवी 83 इंच, 77 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 48 इंच, 42 इंच साइज में आया है। इसकी कीमत 1,19,990 रुपये से शुरू है।
LG OLED B4 AI को 77 इंच, 65 इंच और 55 इंच में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है। LG QNED MiniLED (QNED90T) केवल 65 इंच साइज में आया है। इसकी कीमत 1,89,990 रुपये है।
LG QNED (QNED88T) और LG QNED (QNED82T) टीवी 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच, 43 इंच स्क्रीन साइज में आया है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 1,03,990 और 62,990 रुपये है। इनकी बिक्री LG की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language