comscore

iTel Smartwatch 2 Ultra स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा Apple Watch Ultra जैसा डिजाइन

ITel Smartwatch 2 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। देसी कंपनी ने इस वॉच को Apple Watch Ultra जैसे डिजाइन के साथ पेश किया है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Aug 23, 2023, 07:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iTel Smartwatch 2 Ultra में मिलता है एप्पल वॉच जैसा डिजाइन
  • इस वॉच की सेल Flipkart पर शुरू हो गई है
  • यह वॉच 600mAh बैटरी के साथ आती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iTel Smartwatch 2 Ultra स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है, जो कि Apple Watch Ultra से प्रेरित डिजाइन के साथ आई है। इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, स्पीकर, इन-बिल्ट माइक्रोफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में 600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर पूरे 12 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है। स्टैंडबाय पर यह 30 दिन तक चालू रहेगी। इस वॉच में 2 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 240 x 296 पिक्सल है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स।

iTel Smartwatch 2 Ultra Price in India

कंपनी ने iTel Smartwatch 2 Ultra को 2,099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वॉच की सेल आज से कंपनी की साइट और Flipkart पर शुरू हो चुकी है।

iTel Smartwatch 2 Ultra specifications

-2 इंच का IPS डिस्प्ले
-24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग
-SpO2 सेंसर
-हार्ट रेट सेंसर
-100 स्पोर्ट्स मोड
-600mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईटेल स्मार्टवॉच 2 अल्ट्रा में Apple Watch Ultra जैसा डिजाइन दिया है। इसमें ऑरेंज स्ट्रैप और गोल्ड डायल मिलता है। वॉच में कंपवी ने 2 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 240 x 296 पिक्सल है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो आईटेल की इस स्मार्टवॉच में 24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है, जिसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है। इसमें आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस और 100 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

यह वॉच 600mAh बैटरी से लैस है, जिसके साथ मैग्नेटिक चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 12 दिन और स्टैंडबाय पर 30 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। वॉच में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो इससे आप कैमरे और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही यह मैसेज नोटिफिकेशन भी प्रोवाइड करता है।